Fri, Dec 6, 2024
Whatsapp

पेहवा रोड पर CNG गैस से भरा टैंकर डिवाइडर से टकराया, लीक हुई गैस, मची अफरा-तफरी !

जांच अधिकारी के मुताबिक घटना घटते ही पुलिस ने सबसे पहले रास्ता आगे-पीछे दोनों तरफ से ब्लॉक कर दिया ताकि किसी तरह के दूसरे हादसे से बचा जा सके. रास्ता ब्लॉक करने के बाद फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस ने मिलकर गैस लीकेज पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया

Reported by:  Ashok Yadav  Edited by:  Baishali -- November 28th 2024 03:22 PM
पेहवा रोड पर CNG गैस से भरा टैंकर डिवाइडर से टकराया, लीक हुई गैस, मची अफरा-तफरी !

पेहवा रोड पर CNG गैस से भरा टैंकर डिवाइडर से टकराया, लीक हुई गैस, मची अफरा-तफरी !

कुरुक्षेत्र: पेहवा रोड पर आज सुबह CNG गैस लीक होने से अफरातफरी मच गई. दरअसल सीएनजी का टैंक डिवाइडर से जा टकराया जिससे गैस लीक हो गई. हालांकि राहगीरों ने तुरंत घटना की सूचना डायल 112 पर दे दी जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर गैस लीकेज पर किसी तरह काबू पाया 

 


जांच अधिकारी के मुताबिक घटना घटते ही पुलिस ने सबसे पहले रास्ता आगे-पीछे दोनों तरफ से ब्लॉक कर दिया ताकि किसी तरह के दूसरे हादसे से बचा जा सके. रास्ता ब्लॉक करने के बाद फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस ने मिलकर गैस लीकेज पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. 

 

आपको बता दें कि फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मिलकर हादसे पर किसी तरह काबू पाया गया. 

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK