पेहवा रोड पर CNG गैस से भरा टैंकर डिवाइडर से टकराया, लीक हुई गैस, मची अफरा-तफरी !
कुरुक्षेत्र: पेहवा रोड पर आज सुबह CNG
गैस लीक होने से अफरातफरी मच गई. दरअसल सीएनजी का टैंक डिवाइडर से
जा टकराया जिससे गैस लीक हो गई. हालांकि राहगीरों ने तुरंत घटना की सूचना डायल 112
पर दे दी जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर
पहुंचकर गैस लीकेज पर किसी तरह काबू पाया
जांच अधिकारी के मुताबिक घटना घटते ही पुलिस ने सबसे पहले
रास्ता आगे-पीछे दोनों तरफ से ब्लॉक कर दिया ताकि किसी तरह के दूसरे हादसे से बचा
जा सके. रास्ता ब्लॉक करने के बाद फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस ने मिलकर गैस लीकेज
पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया.
आपको बता दें कि फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मिलकर हादसे
पर किसी तरह काबू पाया गया.
- With inputs from our correspondent