तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत
ब्यूरो: तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। करुमंगुलम राजमार्ग पर एक कार और बस के बीच भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 7 लोग मारे गए हैं, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी है। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया और मरने वालों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के मुताबिक, करुमंगुलम राजमार्ग पर कार तिरुवन्नामलाई से बेंगलुरू की ओर जा रही थी। उसी सड़क पर बस यात्रियों को लेकर बेंगलुरू से तिरुवन्नामलाई की ओर आ रही थी। तभी कार चालक गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रही बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।
हादसे के समय कार में 8 लोग सवार थे, जिनमें से पांच ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था और 3 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहां इलाज के दौरान 2 लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने हादसे में मारे गए सातों लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए तिरुवन्नामलाई सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है।
तिरुवन्नामलाई पुलिस ने बताया कि टाटासूमो की बस टक्कर हो गई थी। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि सभी लोग कर्नाटक राज्य के रहने वाले हैं।
- PTC NEWS