Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

Air India Mass layoffs: एयर इंडिया ने 180 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, कंपनी ने बताया ये कारण

Written by  Deepak Kumar -- March 16th 2024 12:57 PM
Air India Mass layoffs: एयर इंडिया ने 180 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, कंपनी ने बताया ये कारण

Air India Mass layoffs: एयर इंडिया ने 180 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, कंपनी ने बताया ये कारण

ब्यूरोः एयर इंडिया ने अपने कर्मचारियों की छंटनी की है। जानकारी के अनुसार एयर इंडिया ने 180 से अधिक गैर-उड़ान कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। बता दें एयर इंडिया में कुल 18,500 से अधिक कर्मचारी हैं।

जनवरी 2022 में टाटा की ओर से एयरलाइन का अधिग्रहण करने के बाद से इसके बिजनेस मॉडल को सुव्यवस्थित करने के प्रयास किए गए हैं। एयर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार गैर-उड़ान कार्यों में कर्मचारियों को संगठनात्मक आवश्यकताओं और व्यक्तिगत योग्यता के आधार पर भूमिकाएं सौंपी गईं।


पिछले 18 महीनों में सभी कर्मचारियों की उपयुक्तता का आकलन करने के लिए एक व्यापक प्रक्रिया का उपयोग किया गया था। प्रवक्ता ने कहा कि इस चरण के दौरान, कर्मचारियों को कई स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजनाओं और पुनः कौशल के अवसरों की भी पेशकश की गई।

प्रवक्ता के अनुसार हमारे कुल कर्मचारी के 1 प्रतिशत से भी कम लोग जो वीआरएस या री-स्किलिंग अवसरों का लाभ उठाने में असमर्थ रहे और उन्हें अलग होना पड़ा। कंपनी ने कहा कि वह सभी संविदात्मक दायित्वों को पूरा कर रही है। 

-

Top News view more...

Latest News view more...