Sat, Apr 1, 2023
Whatsapp

पहली से आठवीं के सभी विद्यार्थियों को मिलेंगे ड्रेस के पैसे

हिमाचल प्रदेश सरकार ने पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी छात्र/छात्राओं को वर्दी के लिए 600 रुपये प्रति विद्यार्थी देने का फैसला किया है। राज्य सरकार की पहले की कैबिनेट ने अपने मीटिंग में इस लाभ से सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को अलग कर दिया था। लेकिन अब अपने कैबिनेट मीटिंग के फैसले को बदलते हुए सभी विद्यार्थियों के लिए वर्दी के पैसे दिए जाने का फैसला किया है।

Written by  Jainendra Jigyasu -- March 13th 2023 04:09 PM
पहली से आठवीं के सभी  विद्यार्थियों को मिलेंगे ड्रेस के पैसे

पहली से आठवीं के सभी विद्यार्थियों को मिलेंगे ड्रेस के पैसे

हिमाचल प्रदेश सरकार ने पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी छात्र/छात्राओं को वर्दी के लिए 600 रुपये प्रति विद्यार्थी देने का फैसला किया है। राज्य सरकार की पहले की कैबिनेट ने अपने मीटिंग में इस लाभ से सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को अलग कर दिया था। लेकिन अब अपने कैबिनेट मीटिंग के फैसले को बदलते हुए सभी विद्यार्थियों के लिए वर्दी के पैसे दिए जाने का फैसला किया है। अब राज्य सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 5 लाख से अधिक   विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। राज्य सरकार इन पैसों को छात्र/छात्रों या उनके गार्जियन के खाते में भेजेगी। 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू ने कहा  कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों की जरूरतों को हमेशा पूरा करेगी। इसके लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। 


 ज्ञात हो कि पहली से 12 वीं तक विद्यार्थियों को मुफ्त ड्रेस देने की योजना वीरभद्र सरकार ने शुरू की थी। भाजपा की  जयराम ठाकुर की सरकार भी पहली से  बारहवीं तक के विद्यार्थियों को वर्दी देती थी, लेकिन मौजूदा सरकार ने केवल आठवीं तक के बच्चों को ही वर्दी देने का फैसला किया है। 


- PTC NEWS

adv-img

Top News view more...

Latest News view more...