Sun, Dec 15, 2024
Whatsapp

Ganderbal Terror Attack: गांदरबल आतंकी हमले पर अमित शाह की निंदा, बोले- दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी

गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। अमित शाह ने कहा कि इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- October 21st 2024 11:17 AM
Ganderbal Terror Attack: गांदरबल आतंकी हमले पर अमित शाह की निंदा, बोले- दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी

Ganderbal Terror Attack: गांदरबल आतंकी हमले पर अमित शाह की निंदा, बोले- दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी

ब्यूरोः आज यानी रविवार को गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। अमित शाह ने कहा कि इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि दोषियों को सुरक्षा बलों की ओर से कड़ी से कड़ी प्रतिक्रिया मिलेगी। बता दें अमित शाह की यह प्रतिक्रिया श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकियों द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी में एक डॉक्टर और पांच मजदूरों की मौत के कुछ घंटों बाद आई है।

अमित शाह ने एक्स पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर के गगनगीर में नागरिकों पर हुआ यह कायरतापूर्ण आतंकी हमला कायरतापूर्ण घृणित कृत्य है। इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें हमारे सुरक्षा बलों की ओर से कठोरतम जवाब का सामना करना पड़ेगा। इस अत्यंत दुःख की घड़ी में, मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। 

अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात आतंकवादियों ने यह हमला उस समय किया जब गांदरबल जिले के गुंड में सुरंग परियोजना पर काम कर रहे मजदूर और अन्य कर्मचारी देर शाम अपने शिविर में लौट रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य और डॉक्टर ने बाद में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि चार लोगों का इलाज चल रहा है।

इस बीच अमित शाह ने सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस पर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सभी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। पुलिस कर्मियों की ओर से देश के लिए दिए गए सभी बलिदानों के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए शाह ने कहा कि यह एक ऐसा अवसर है जो भारत को सुरक्षित रखने के लिए उनके और उनके परिवारों द्वारा किए गए असीम बलिदानों का सम्मान करता है।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK