Ganderbal Terror Attack: गांदरबल आतंकी हमले पर अमित शाह की निंदा, बोले- दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी
ब्यूरोः आज यानी रविवार को गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। अमित शाह ने कहा कि इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि दोषियों को सुरक्षा बलों की ओर से कड़ी से कड़ी प्रतिक्रिया मिलेगी। बता दें अमित शाह की यह प्रतिक्रिया श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकियों द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी में एक डॉक्टर और पांच मजदूरों की मौत के कुछ घंटों बाद आई है।
The dastardly terror attack on civilians in Gagangir, J&K, is a despicable act of cowardice. Those involved in this heinous act will not be spared and will face the harshest response from our security forces. At this moment of immense grief, I extend my sincerest condolences to…
— Amit Shah (@AmitShah) October 20, 2024
अमित शाह ने एक्स पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर के गगनगीर में नागरिकों पर हुआ यह कायरतापूर्ण आतंकी हमला कायरतापूर्ण घृणित कृत्य है। इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें हमारे सुरक्षा बलों की ओर से कठोरतम जवाब का सामना करना पड़ेगा। इस अत्यंत दुःख की घड़ी में, मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात आतंकवादियों ने यह हमला उस समय किया जब गांदरबल जिले के गुंड में सुरंग परियोजना पर काम कर रहे मजदूर और अन्य कर्मचारी देर शाम अपने शिविर में लौट रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य और डॉक्टर ने बाद में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि चार लोगों का इलाज चल रहा है।
On the Police Commemoration Day, I bow to our martyrs immortalised by their supreme sacrifices in the line of duty.
This is an occasion that honors the infinite sacrifices the police personnel and their families make to see our nation safe.
I extend my heartfelt gratitude to… pic.twitter.com/X1Q8t615Yc — Amit Shah (@AmitShah) October 21, 2024
इस बीच अमित शाह ने सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस पर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सभी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। पुलिस कर्मियों की ओर से देश के लिए दिए गए सभी बलिदानों के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए शाह ने कहा कि यह एक ऐसा अवसर है जो भारत को सुरक्षित रखने के लिए उनके और उनके परिवारों द्वारा किए गए असीम बलिदानों का सम्मान करता है।
- PTC NEWS