Sat, Dec 7, 2024
Whatsapp

BDO ने कहा- 'तू चाहे CM का साला बन जा, फिर भी तेरा काम नहीं होगा' ! मंत्री ने किया तुरंत प्रभाव से सस्पेंड, फिर बोले- जांच होनी चाहिए

बालावास गांव के रहने वाले राजेश शर्मा ने शिकायत में बताया कि जब भी वह ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (BDO) के पास जाता है तो वह कहता है कि आप बार-बार आ जाते हैं।  शिकायतकर्ता ने दावा किया कि BDO ने कहा कि 'तू चाहे CM का साला बन जा, फिर भी तेरा काम नहीं होगा

Reported by:  Sandeep Saini  Edited by:  Baishali -- November 29th 2024 04:15 PM -- Updated: November 29th 2024 05:29 PM
BDO ने कहा-  'तू चाहे CM का साला बन जा, फिर भी तेरा काम नहीं होगा' ! मंत्री ने किया तुरंत प्रभाव से सस्पेंड, फिर बोले- जांच होनी चाहिए

BDO ने कहा- 'तू चाहे CM का साला बन जा, फिर भी तेरा काम नहीं होगा' ! मंत्री ने किया तुरंत प्रभाव से सस्पेंड, फिर बोले- जांच होनी चाहिए

ब्यूरो: हिसार में शुक्रवार को कष्ट निवारण समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पंचायती राज मंत्री कृष्णलाल पंवार ने की। मीटिंग में शिकायत पर सुनवाई करते हुए मंत्री पंवार ने BDO को सस्पेंड करने के आदेश दिए। BDO पर आरोप है कि उसने भाजपा नेता को आपत्तिजनक शब्द कहे थे. हालांकि बाद में मंत्री ने कहा कि मामले की जांच होनी चाहिए. 


बालावास गांव के रहने वाले राजेश शर्मा ने शिकायत में बताया कि उसका नाम जमीन के कागजों में गलत चढ़ा हुआ है। जब भी वह ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (BDO) के पास जाता है तो वह कहता है कि आप बार-बार आ जाते हैं।  राजेश शर्मा ने आगे बताया कि मैं स्याहड़वा गांव का भाजपा मंडल अध्यक्ष हूं। मैंने अधिकारी को बताया कि मैं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल का रिश्तेदार हूं। इस पर BDO ने कहा कि 'तू चाहे CM का साला बन जा, फिर भी तेरा काम नहीं होगा'। इस पर BDO के साथ बैठे दूसरे अधिकारियों ने भी मजाक उड़ाया। 


 

शिकायत सुनकर मंत्री पंवार भड़क गए। उन्होंने कहा कि गलत व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा। मंत्री ने तुरंत BDO को सस्पेंड करने के आदेश दिए।  इसके बाद BDO ने कहा कि ये सभी आरोप झूठे हैं। इस पर मंत्री ने कहा कि इस मामले की जांच हिसार SP करेंगे और CCTV कैमरे में अधिकारी हंसते हुए नजर आए तो सभी को सस्पेंड किया जाएगा।

 

गौरतलब है कि आज की बैठक में 19 शिकायतों पर सुनवाई हुई, जिसमें 13 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। इससे पहले आखिरी बैठक 9 जून 2023 को हुई थी। तब बैठक की अध्यक्षता तत्कालीन मंत्री अनिज विज ने की थी। 

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK