Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

गुजरात में भूपेंद्र पटेल ने ली सीएम पद की शपथ, मंच से बीजेपी ने शक्ति प्रदर्शन कर दिखाई 'ताकत'

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 12th 2022 03:02 PM
गुजरात में भूपेंद्र पटेल ने ली सीएम पद की शपथ,  मंच से बीजेपी ने शक्ति प्रदर्शन कर दिखाई 'ताकत'

गुजरात में भूपेंद्र पटेल ने ली सीएम पद की शपथ, मंच से बीजेपी ने शक्ति प्रदर्शन कर दिखाई 'ताकत'

गुजरात में आज बीजेपी भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली। भूपेंद्र पटेल के अलावा 16 मंत्रियों ने भी शपथ ली। शपथ ग्रहण में बीजेपी ने अपनी ताकत का प्रदर्शन भी किया। शपथ ग्रहण में मंच पर पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे।

शपथ समारोह के बाद पीएम मोदी ने मंच से झुककर जनता को प्रणाम किया। इसके बाद भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल से मुलाकात कर उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। बीजेपी के इस शपथ ग्रहण में दो हजार से ज्यादा नेता और 200 संत भी मौजूद थे।   


सीएम भूपेंद्र पटेल के अलावा 8 कैबिनेट मंत्रियों, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के साथ साथ 6 राज्यमंत्रियों ने शपथ ली है। जल्द ही मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री

कनुभाई देसाई,ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल,बलवंत सिंह राजपूत,कुंवरजी बावलिया,मुलुभाई बेरा,भानुबेन बाबरियाठ,कुबेर डिडोर,

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

हर्ष सांघवी,जगदीश विश्वकर्मा

राज्यमंत्री

मुकेश पटेल,पुरुषोत्तम सोलंकी,बच्चू भाई खाबड़,प्रफुल्ल पानसेरिया,भीखू सिंह परमार,कुंवरजी हलपति

बता दें कि गुजरात के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 182 में से रिकॉर्ड 156 सीट जीती हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी सातवीं बार सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस को 17 और आम आदमी पार्टी को पांच सीटों पर जीत मिली है।

 

- PTC NEWS

  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK