Sun, May 25, 2025
Whatsapp

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन को HC से बड़ी राहत, CET परीक्षा पर लगी रोक हटी

चंडीगढ़: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है. पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने सीईटी की परीक्षा पर लगी रोक को हटा दिया है.

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Shagun Kochhar -- August 05th 2023 11:33 AM -- Updated: August 05th 2023 11:45 AM
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन को HC से बड़ी राहत, CET परीक्षा पर लगी रोक हटी

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन को HC से बड़ी राहत, CET परीक्षा पर लगी रोक हटी

चंडीगढ़: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है. पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने सीईटी की परीक्षा पर लगी रोक को हटा दिया है.


हाईकोर्ट के डबल बेंच ने संयुक्त पात्रता परीक्षा पर रोक हटा दी है. जिसके चलते सीईटी भर्ती की 6 अगस्त को होने वाली परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा. इसी के साथ ही 5 अगस्त को स्थगित हुई परीक्षा को भी जल्द आयोजित करवाया जाएगा. वहीं इस मामले में हाईकोर्ट से फैसला होने के बाद परीक्षा का परिणाम जारी होगा.

5 अगस्त को होने वाली परीक्षा हो गई थी स्थगित

इससे पहले सीईटी के मेंस एग्जाम की 5 अगस्त को सुबह के सत्र में होने वाली परीक्षा स्थगित हो गई थी. 5 अगस्त की सुबह को कैटेगरी 56 की परीक्षा होनी थी जिसे अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया था. कर्मचारी चयन आयोग ने नोटिस जारी कर इस बारे में जानकारी दी थी. हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने सीईटी के मेंस एग्जाम पर स्टे लगाया था. जिसके बाद सरकार ने हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के फैसले को डबल बेंच में चुनौती दी.

वहीं सरकार की याचिका पर डबल बेंच में आज सुबह सुनवाई हुई और पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने सीईटी की परीक्षा पर लगी रोक को हटा दिया है.

5 अगस्त को होने वाली परीक्षा की नई तारीख जारी

वहीं 5 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए अब 7 अगस्त (सोमवार) की तारीख तय की गई है. अब 7 अगस्त को ये परीक्षा आयोजित होगी. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने इसके लिए नोटिस जारी कर दिया है. लिखित परीक्षा का नया शेड्यूल इस प्रकार है:-

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK