निकाय चुनावों के लिए बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, बिजली, पानी, महिलाओं की सुरक्षा सहित 19 वायदों की गारंटी !
रोहतक: भारतीय जनता पार्टी ने निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसमें भाजपा ने बिजली, पानी, सड़क, सफाई, पार्कों के सौंदर्यीकरण और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर 19 तरह के वादे किए हैं।
साथ ही दावा किया गया है कि निकाय चुनाव में जीत के साथ ही सभी वादे पूरे किए जाएंगे। CM नायब सिंह सैनी ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, मंत्री पियूष गोयल और मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा की मौजूदगी में कहा कि प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए भाजपा तैयार है।
संकल्पपत्र में कुल 21 बिंदुओं पर काम किया गया है:
मालिकाना हक की बात: गाँव की तर्ज पर शहरों में भी 20 वर्षो से अधिक समय से कब्जेधारको को मिलेगा मालिकाना हक महिलाओं पर फोकस: शहरों में महिलाओं के नाम मकान में 25 प्रतिशत हॉउस टैक्स में मिलेगी छूट।नगर निगम के अंतर्गत गांव को हाउस टैक्स में मिलेगी छूट पार्कों के सौंदर्यीकरण की बात: पार्को में विशेष सुविधा होगी,दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा,ओपन जिम,ऑक्सीजन प्लांट,
कामगारों को सहायता: रेहड़ी फड़ी वालो को विशेष स्थान व आर्थिक सहायता मिलेगी
जलभराव पर योजना: जलभराव जैसी समस्याओं के लिए विशेष काम,सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान बनाए जाएंगे,जल निकासी का विशेष प्रबंध होगा, सभी वार्डो में सभागार होगा, लाइब्रेरी होगी सफाई व्यवस्था: अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था होगी
महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट: बाजारों में पिंक टॉयलेट व सैनेटरी मशीन व शिशु आहार मशीन लगाई जाएगी,सोर ऊर्जा व पैनल लगाएंगे जाएंगे, स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी, एक लाख अस्सी हजार आय वालों के घर सोलर पैनल लगेगा
इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत: शहरों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलेगी,नगर निगम पालिका व नगर परिषद में शमशान भूमि उपलब्ध करवाएगी सरकार पार्किंग की व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम, कचरे के लिए अलग से जगह,बेसहारा पशुओं व बंदरो,कुत्तों व पक्षियों के लिए अलग से बनेगी जगह, निगर निगमो में ऑनलाइन सेवा केंद्र बनेंगे,12 मार्च के बाद शहरों की सरकार का सशक्तिकरण होगा, संकल्पपत्र में 21 पॉइंट में लोगों की समस्या दूर करने की कोशिश करने का दावा किया गया है| मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस मौके पर कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार संकल्पपत्र को पूरा करेगी, साथ ही सीएम ने दावा किया कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों सरकार ध्यान रख रही है.
सीएम नायब सैनी ने इस मौके पर कांग्रेस के संकल्पपत्र पर भी निशाना साधा और बोले कि पिछले घोषणा पत्र की बातें अभी तक पूरी नहीं की गई जबकि हमारी सरकार ने 2019 के वायदे पूरे कर दिए हैं.
- With inputs from our correspondent