Wed, May 8, 2024
Whatsapp

पाकिस्तान में मस्जिद के अंदर नमाज के दौरान बम धमाका, 28 लोगों की मौत...150 से अधिक लोग घायल

Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान एक बार फिर बम ब्लास्ट से थर्रा गया। ये ब्लास्ट पेशावर की पुलिस लाइन इलाके में स्थित मस्जिद में दोपहर की नमाज के दौरान हुआ। पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बम धमाके में 28 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।

Written by  Vinod Kumar -- January 30th 2023 04:53 PM
पाकिस्तान में मस्जिद के अंदर नमाज के दौरान बम धमाका, 28 लोगों की मौत...150 से अधिक लोग घायल

पाकिस्तान में मस्जिद के अंदर नमाज के दौरान बम धमाका, 28 लोगों की मौत...150 से अधिक लोग घायल

Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान एक बार फिर बम ब्लास्ट से थर्रा गया। ये ब्लास्ट पेशावर की पुलिस लाइन इलाके में स्थित मस्जिद में दोपहर की नमाज के दौरान हुआ। पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बम धमाके में 28 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।

पुलिस ने कहा है कि यह एक संदिग्ध आत्मघाती हमलावर ने बम धमाके को अंजाम दिया है। नमाज के बीच में हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। कहा जा रहा है कि धमाके में मरने वालों में ज्यादातर पुलिसकर्मी थे। विस्फोट इतना तेज था कि मस्जिद का एक हिस्सा ही ढह गया। इसके नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है। काफी दूर तक इस धमाके की आवाज सुनाई दी। धमाके के बाद इलाके के चारों तरफ अफरा तफरी मच गई।


पाकिस्तानी मीडिया हाउस द डॉन न्यूज के मुताबिक विस्फोट दोपहर करीब 1:40 बजे हुआ। लेडी रीडिंग अस्पताल (एलआरसी) के प्रवक्ता मोहम्मद असीम के मुताबिक, घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। असीम ने पाकिस्तानी अखबार डॉन को बताया कि इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और केवल एंबुलेंस को ही इलाके में प्रवेश करने दिया जा रहा है।

वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पेशावर ब्लास्ट की निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे शामिल हमलावरों का इस्लाम से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी उन लोगों को निशाना बनाकर डर पैदा करना चाहते हैं, जो पाकिस्तान की रक्षा करने का कर्तव्य निभा रहे हैं। धमाके की सूचना मिलने के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसकी निंदा की है। 

कई लोग इस हमले के पीछे आतंकवादी संगठन टीटीपी को जिम्मेदार बता रहे हैं। 16 मई 2022 को पाकिस्तान के कराची में एक ब्लास्ट हुआ था। यहां MA जिन्ना रोड पर मेमन मस्जिद के पास विस्फोट हुआ था, इसमें एक महिला की मौत हो गई थी। जबकि 8 लोग जख्मी हो गए थे।  

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...