श्रद्धा की थी महरौली के जंगलों से मिली हड्डियां, पिता से मैच हुआ हड्डियों का DNA
Shraddha murder case: श्रद्धा वॉलकर हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। महरौली की जंगलों में आरोपी आफताब की निशानदेही पर मिली हड्डियों का मिलान श्रद्धा के पिता के डीएनए से हो गया है। बता दें कि आफताब की निशान देही पर ही पुलिस ने महरौली के जंगलों से हड्डियों के कई टुकड़े बरामद किए थे।
पुलिस ने इन हड्डियों को जांच के लिए CFSL लैब भेजा था। हड्डियां श्रद्धा की ही हैं इसकी पुष्टि हो इसके लिए डीएनए टेस्ट का फैसला लिया था। इसके लिए श्रद्धा के पिता के सैंपल लिए गए थे। अब डीएनए में इनका मिलान श्रद्धा के पिता के सैंपल से हो गया है।
बता दें कि आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर (27) की 18 मई को गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव के 35 टुकड़े कर इन्हें फ्रिज में रख दिया था। इसके बाद एक एक कर रात को महरौली के जंगलों में फेंक दिया था। आफताब लगातार श्रद्धा के सोशल मीडिया अकाउंट का हैंडल करता रहता था, ताकि किसी को श्रद्धा की मौत का शक ना हो।
इसके बाद मुंबई की रहने वाली श्रद्धा वॉलकर के पिता ने दिल्ली में बेटी के लापता होने की एफआईआर पुलिस में दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस ने श्रद्धा की तलाश शुरू की थी। पुलिस ने आफताब को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। पूछताछ में आफताब ने श्रद्धा की हत्या की बात कबूली थी। पुलिस अभी तक श्रद्धा वॉलकर का मोबाइल फोन नहीं ढूंढ पाई है। मोबाइल फोन से इस मामले में बड़े खुलासे हो सकते हैं।
- PTC NEWS