Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

Indian Pakistan Border: बॉर्डर पार कर भारत में घुसा पाकिस्तानी, BSF ने पंजाब के गुरदासपुर में पकड़ा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- February 17th 2024 08:57 AM
Indian Pakistan Border: बॉर्डर पार कर भारत में घुसा पाकिस्तानी, BSF ने पंजाब के गुरदासपुर में पकड़ा

Indian Pakistan Border: बॉर्डर पार कर भारत में घुसा पाकिस्तानी, BSF ने पंजाब के गुरदासपुर में पकड़ा

ब्यूरोः पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और लगातार भारत-पाक सीमा पर घुसपैठ जारी है। हाल ही में सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब के गुरदासपुर जिले के गांव ठाकुरपुर के पास से पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है। ये पाकिस्तानी नागरिक सीमा पार करके भारत में घुस आया था। 

बीएसएफ पंजाब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी देते हुए कहा कि 16 फरवरी 2024 को बीएसएफ जवानों ने सीमा के पास एक पाकिस्तानी नागरिक को उस वक्त पकड़ा जब वह अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गुरदासपुर जिले के ग्राम ठाकुरपुर के पास भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया था। 

बीएसएफ ने आगे बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि पकड़ा गया पाकिस्तानी नागरिक अनजाने में भारतीय क्षेत्र में घुस आया था और उसके पास से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। बीएसएफ ने पकड़े गए व्यक्ति को आगे की जांच के लिए पंजाब पुलिस को सौंप दिया और मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

-

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK