Mon, Dec 22, 2025
Whatsapp

By-Election Results 2022: आदमपुर उपचुनाव में बीजेपी की 'भव्य' जीत, बिश्नोई परिवार के समर्थकों में खुशी की लहर

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- November 06th 2022 08:40 AM -- Updated: November 12th 2022 04:14 PM
By-Election Results 2022: आदमपुर  उपचुनाव में  बीजेपी की 'भव्य' जीत, बिश्नोई परिवार के समर्थकों में खुशी की लहर

By-Election Results 2022: आदमपुर उपचुनाव में बीजेपी की 'भव्य' जीत, बिश्नोई परिवार के समर्थकों में खुशी की लहर

1:30 PM भव्य विश्नोई जीते

आदमपुर उपचुनाव में भव्य बिश्नोई को 16,700 को शानदार जीत मिली है। कांग्रेस दूसरे और आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर रही है। भव्य पूर्व CM भजनलाल परिवार की तीसरी पीढ़ी से हैं, जो चुनाव लड़े। जीत का पता लगते ही भव्य के समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए पटाखे फोड़कर जश्न मनाना शुरू कर दिया है। 



1:00 PM आदमपुर उपचुनाव 7 th  राउंड अपडेट

इनेलो   68

कांग्रेस   3038

बीजेपी   5177

आप    1016

इस राउंड में 2139  से  आगे बीजेपी

अब तक टोटल 15365 वोट से बीजेपी आगे


12:03 छठे राउंड में मिले इतने वोट 

BJP प्रत्याशी भव्य बिश्नोई :7017

Congress प्रत्याशी जयप्रकाश  : 4019

INLD के प्रत्याशी  कुरडा राम नंबरदार  : 224

AAP  प्रत्याशी सतेंद्र सिंह : 184

छठे राउंड के बाद 13226 भव्य बिश्नोई वोटों से आगे।

11:47 AM: पांचवे राउंड में भव्य बिश्नोई आगे

पांचवें राउंड में भी BJP के भव्य बिश्नोई लगातार आगे चल रहे हैं। इस राउंड में उनकी लीड बढ़कर 10,232 हो चुकी है। 5वें राउंड में भव्य को दूसरों के मुकाबले 3833 वोट ज्यादा मिले।

BJP प्रत्याशी भव्य बिश्नोई :6390

Congress प्रत्याशी जयप्रकाश : 2561

INLD के प्रत्याशी  कुरडा राम नंबरदार  : 74

AAP  प्रत्याशी सतेंद्र सिंह : 207

पांचवे राउंड के बाद 10228 भव्य बिश्नोई वोटों से आगे

11:15 AM: चौथे  राउंड में भी भव्य बिश्नोई आगे

चौथे राउंड में BJP के भव्य बिश्नोई 6,399 वोटों से आगे चल रहे हैं। चौथे राउंड में भव्य को कांग्रेस से 164 वोट ज्यादा मिले। 

BJP प्रत्याशी भव्य बिश्नोई :4646

Congress प्रत्याशी जयप्रकाश: 4082

INLD के प्रत्याशी  कुरडा राम नंबरदार: 184

AAP  प्रत्याशी सतेंद्र सिंह: 199


 10:52 AM तीसरे राउंड में मिले इतने वोट 

BJP प्रत्याशी भव्य बिश्नोई: 6855

Congress प्रत्याशी जयप्रकाश  : 2598

INLD के प्रत्याशी  कुरडा राम नंबरदार  : 105

AAP  प्रत्याशी सतेंद्र सिंह : 60

10:30 AM तीसरे राउंड में भव्य बिश्नोई की बढ़त बरकरार

तीसरे राउंड में भाजपा के भव्य बिश्नोई की लीड बढ़कर 6235 हो गई है। इससे पहले दूसरे राउंड में भव्य की लीड कम हुई थी। पहले राउंड में उन्हें 2846 की बढ़त थी, लेकिन दूसरे राउंड में 526 कम होकर 1978 रह गई है।

9:55 AM दूसरे राउंड में भव्य बिश्रोई की लीड हुई कम

भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई की लीड दूसरे राउंड में कम हुई है। पहले राउंड में उन्हें 2846 की बढ़त थी, लेकिन दूसरे राउंड में 526 कम होकर 2314 हो गई।

9:45 AM पहले राउंड में मिले इतने वोट 

BJP प्रत्याशी भव्य बिश्नोई: 6399

Congress प्रत्याशी जयप्रकाश: 3567

INLD के प्रत्याशी कुरडा राम नंबरदार: 168


9:24 AM आदमपुर: पहले राउंड में भव्य बिश्नोई आगे

हरियाणा के हिसार जिले में आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो गई है। पहले राउंड में भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई 2840 वोटों से आगे हैं।


8:51 AM आदमपुर में बैलेट पेपर की गिनती समाप्त

मतगणना के लिए कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश, भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई के पिता कुलदीप बिश्नोई और AAP के सतेंद्र सिंह भी मतगणना केंद्र पहुंच गए हैं। आदमपुर उपचुनाव में पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती समाप्त हो गई है। ईवीएम मशीनों की गिनती शुरू हो चुकी है। आदमपुर में 14 टेबल पर 13 राउंड में मतगणना होगी। पहले राउंड में 1 से 14 नंबर बूथ की गिनती होगी। 14 टेबल पर ईवीएम तो 15वीं टेबल पर पोस्टल बैलेटों की गणना होगी

Bypolls results 2022: देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे। सभी सीटों पर मतगणना शुरू हो चुकी है। हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट, यूपी की गोला गोकर्णनाथ, महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट, तेलंगाना की मुनुगोडे,  बिहार की मोकामा और गोपालगंज, ओडिशा की धामनगर की सीटों पर उपचुनाव हुए थे। इन सभी सीटों पर गुरुवार को मतदान हुआ था। इन 7 सीटों में से 3 पर बीजेपी, 2 पर कांग्रेस और एक-एक सीट पर आरजेडी और उद्धव ठाकरे गुट की पार्टी का कब्जा था।

- PTC NEWS

  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK