हरियाणा विधानसभा के लिए चंडीगढ़ में जल्द मिलगी अलग जगह, 10 एकड़ जमीन तय
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के लिए चंडीगढ़ में अलग से जल्द ही जगह मिलने वाली है. नए विधानसभा परिसर बनाने के लिए हरियाणा विधानसभा को चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन ने 10 एकड़ जमीन का पजेशन जल्द देने की बात कही है.
अफसरों के साथ बातचीत का दौर पूरा
जानकारी के मुताबिक, विधानसभा की जमीन को लेकर हरियाणा सरकार के अफसरों और चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन का बातचीत का दौरा पूरा हो चुका है. अब जल्द की मध्य मार्ग पर चंडीगढ़ प्रशासन हरियाणा विधानसभा के नए परिसर के लिए जमीन अलॉट करेगा. वहीं इसके बदले पंचकूला प्रशासन राजीव गांधी आईटी पार्क में हरियाणा की 12 एकड़ जमीन चंडीगढ़ प्रशासन को देगा.
अगले हफ्ते लगेगी अंतिम मुहर!
चंडीगढ़ प्रशासन और हरियाणा के अधिकारियों की अगले हफ्ते मीटिंग होगी. जिसमें विधानसभा की जमीन के फैसले को लेकर अंतिम बातचीत होगी और फैसले पर मुहर लगाई जाएगी. हालांकि बताया जा रहा है कि बातचीत पूरी हो चुकी है अब केवल डॉक्यूमेंटेशन बाकी है.
पंजाब से उठ रहे विरोध के सुर
वहीं चंडीगढ़ में हरियाणा ने जब से अपनी अलग विधानसभा परिसर बनाने की मांग चंडीगढ़ प्रशासन के सामने रखी है, सभी से ही पंजाब की राजनीतिक पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं.
Allocation of land to Haryana for new Vidhan Sabha in Chandigarh is a direct attack on the legitimate right of Punjab over its capital city beautiful. It was built for Punjab as its capital by uprooting dozens of Punjabi speaking villages of Kharar Tehsil and not an inch of Hindi… pic.twitter.com/ElMC73EECk — Sukhpal Singh Khaira (@SukhpalKhaira) July 13, 2023
हालांकि इस फैसले से संबंधित कोई भी पत्र या मैसेज अभी हरियाणा विधानसभा को नहीं मिला है. हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने अभी इस तरह की कोई जानकारी चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से उन्हें मिलने से इनकार किया है.
बता दें, जब से पंजाब से हरियाणा अलग हुआ है तब से हरियाणा पंजाब की एक ही विधानसभा परिसर में हिस्सेदारी रही है. जिसका रेशों पंजाब के पास 60% तो वहीं हरियाणा के पास 40% हिस्सा आता है. आने वाले समय में विधायकों की संख्या बढ़ाने के चलते ये जगह काम पढ़ने की आशंका है. क्योंकि हरियाणा में 2026 में विधानसभा सीटों का परिसीमन होना है. इसके बाद विधानसभा के सदस्यों की संख्या बढ़ सकती है. जिसके चलते हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने चंडीगढ़ प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित से चंडीगढ़ में 10 एकड़ जमीन देने की मांग रखी थी.
- PTC NEWS