Fri, Dec 6, 2024
Whatsapp

दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की अहम बैठक में शामिल होंगे सीएम सुक्खू व प्रतिभा सिंह, सगंठनात्मक मजबूती पर होगी गहन चर्चा !

सीएम सुक्खू वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ मुलाकात करेंगे और उन्हें हिमाचल प्रदेश सरकार के दो साल के कार्यक्रम में आने का निमंत्रण भी देंगे. मुलाकात के दौरान कैबिनेट विस्तार जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- November 29th 2024 01:04 PM
दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की अहम बैठक में शामिल होंगे सीएम सुक्खू व प्रतिभा सिंह, सगंठनात्मक मजबूती पर होगी गहन चर्चा !

दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की अहम बैठक में शामिल होंगे सीएम सुक्खू व प्रतिभा सिंह, सगंठनात्मक मजबूती पर होगी गहन चर्चा !

ब्यूरो: आज दिल्ली में होने जा रही कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह दोनों शामिल होंगे. आज दोपहर दिल्ली में होने जा रही मीटिंग में प्रदेश संगठन सहित समूचे कांग्रेस संगठन को मजबूत करने पर गहन चर्चा होगी. आपको बता दें कि डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री फिलहाल दिल्ली में ही हैं, संभवत: आज केंद्रीय मंत्री के साथ उनकी मीटिंग होनी है. 

 


इस बीच खबर ये आ रही है कि सीएम सुक्खू वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ मुलाकात करेंगे और उन्हें हिमाचल प्रदेश सरकार के दो साल के कार्यक्रम में आने का निमंत्रण भी देंगे. मुलाकात के दौरान कैबिनेट विस्तार जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है. आपको बता दें कि प्रदेश कैबिनेट में अभी भी एक मंत्री पद रिक्त है जबकि शिमला संसदीय क्षेत्र से दो कैबिनेट मंत्री ऐसे हैं जिनका कार्यकाल समाप्त किया जा सकता है, उनकी जगह इसी क्षेत्र से एक मंत्री बनाए जा सकते हैं. इसी मुद्दे पर सीएम आज राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ मुलाकात करेंगे. 

 

इसके साथ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में नए संगठन को लेकर सीएम सुक्खू और प्रतिभा सिंह हाईकमान से चर्चा कर सकते हैं. आपको बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस की तीनों इकाइयां (राज्य, ज़िला व ब्लॉक कार्यकारिणी) भंग हो रखी है. इसके लिए हाईकमान ने संसदीय स्तर पर 4 पर्यवेक्षक और 12 ज़िलों में ऑब्ज़र्वरों की नियुक्ति की है. 

 

बहरहाल, जानकारी के मुताबिक सीएम सुक्खू आज दिल्ली में ही रुकेंगे और कल सुबह दिल्ली से रोहड़ू की ओर निकलेंगे जहां उनके सीए स्टोर और आयुर्वेदिक अस्पताल के उद्घाटन का कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम के दौरान रोहड़ू की जनता को करोड़ों की योजनाओं की सौगात भी मिलेगी. 

- With inputs from agencies

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK