Sat, Dec 14, 2024
Whatsapp

कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक संपन्न खड़गे ने हरियाणा के नेताओं को दी बड़ी नसीहत !

मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा में पार्टी के नेताओं को संगठन मजबूती, अनुशासन और एकता के फॉर्मूले पर काम करने के लिए कहा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- November 29th 2024 09:13 PM
कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक संपन्न खड़गे ने हरियाणा के नेताओं को दी बड़ी नसीहत !

कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक संपन्न खड़गे ने हरियाणा के नेताओं को दी बड़ी नसीहत !

ब्यूरो:  दिल्ली में आज (29 नवंबर) को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग हुई। मीटिंग में हरियाणा में हार को लेकर भी मंथन किया गया। मीटिंग में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया आपसी एकता की कमी और एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी पार्टी को काफी नुकसान पहुंचाती है।

 


मल्लिकार्जुन खड़गे ने संगठन मजबूती, अनुशासन और एकता के फॉर्मूले पर काम करने के लिए कहा। इस मीटिंग में राहुल गांधी के साथ सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा, रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला समेत कई अन्य नेता भी शामिल हुए। 

गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 37 सीटों पर जीत मिली थी। जबकि, BJP ने 48 सीटों पर कब्जा जीत हासिल की थी। वोट प्रतिशत की बात करें तो कांग्रेस को प्रदेश में 39.1 फीसदी और BJP को 39.9 फीसदी हासिल हुए थे।

हालांकि पूरे प्रचार के समय के दौरान कांग्रेस अपनी जीत को लेकर काफी आश्वस्त दिख रही थी, लेकिन नतीजे के दिन पार्टी को बड़ा झटका मिला थे। हालांकि बीजेपी हमेशा ही कांग्रेस की ओर हवा के रुख से इनकार करती रही। 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK