Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

Fire In Alipur: अलीपुर में गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर राख

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- March 25th 2024 01:00 PM
Fire In Alipur: अलीपुर में गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर राख

Fire In Alipur: अलीपुर में गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर राख

ब्यूरोः होली के अवसर पर आज यानी सोमवार की सुबह दिल्ली के के बुद्धपुर अलीपुर इलाके में भीषण आग लग गई। आग से उठने वाला धुंआ काफी दूरी तक देखा जा सकता है। इस आग में कई वेयर हाउस चपेट में आ गए हैं। वर्लफुल कंपनी का गोदाम भी चपेट में आ गया है। उधर , आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की 35 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। 

जानकारी के अनुसार फायर कंट्रोल रूम को सुबह 6:00 बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर दमकल विभाग की 35 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। इसके साथ चीफ फायर ऑफिसर वीरेंद्र सिंह, डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एस के दुआ, डिविजनल ऑफीसर राजेंद्र अटवाल, मनोज शर्मा सहित 125 से ज्यादा फायर कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। गनीमत रही कि आग के शुरुआत में ही सभी लोग बाहर आ गए किसी के अंदर फंसे होने की आशंका अभी तक नहीं है। लेकिन इस आगजनी में करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया। 

इस आग का लेकर दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि आज सुबह आग लगने की सूचना मिली थी। आग बुझाने के लिए दमकल की 35 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

-

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK