Tue, Dec 9, 2025
Whatsapp

Bengaluru Cafe Blast: बेंगलुरु विस्फोट के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बढ़ाई सुरक्षा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- March 02nd 2024 04:10 PM
Bengaluru Cafe Blast: बेंगलुरु विस्फोट के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बढ़ाई सुरक्षा

Bengaluru Cafe Blast: बेंगलुरु विस्फोट के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बढ़ाई सुरक्षा

ब्यूरोः बेंगलुरु के एक कैफे में विस्फोट के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है। इसके साथ दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बाजारों में निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है।

बम निरोधक दस्ते का अलर्ट रहने के दिए निर्देश


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि बाजार संघों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता चलने पर अपने स्थानीय पुलिस स्टेशनों से संपर्क करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशनों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है कि परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे चालू होने चाहिए। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने अपने बम निरोधक और खोजी दस्तों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है।

रामेश्वरम कैफे में हुआ था विस्फोट

बता दें शनिवार को बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड इलाके में रामेश्वरम कैफे में विस्फोट हो गया था, जिसमें कर्मचारी और ग्राहक सहित 10 लोग घायल हुए थे। इस मामले में पुलिस ने ४ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। वहीं, पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

-

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK