Thu, Mar 20, 2025
Whatsapp

अम्बाला में डंपर ने स्कूल बस को मारी भीषण टक्कर, बस सवार बच्चे और टीचर हुए घायल, डंपर चालक फ़रार

मिली जानकारी के मुताबिक घटना साहा रोड की है, जहां तेजस स्कूल की बस अवकाश के बाद स्टाफ और बच्चों को छोड़ने जा रही थी कि तभी एक तेज रफ्तार डंपर ने बस को टक्कर मार दी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- February 19th 2025 04:41 PM
अम्बाला में डंपर ने स्कूल बस को मारी भीषण टक्कर, बस सवार बच्चे और टीचर हुए घायल, डंपर चालक फ़रार

अम्बाला में डंपर ने स्कूल बस को मारी भीषण टक्कर, बस सवार बच्चे और टीचर हुए घायल, डंपर चालक फ़रार

अंबाला: साहा इलाके में एक डंपर की निजी स्कूल बस से भीषण टक्कर हो गई, हादसे के बाद बस पलट गई। घटना में बस में सवार स्कूली बच्चे और टीचर बुरी तरह जख्मी हो गए। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में पहुंचा दिया है।


मिली जानकारी के मुताबिक घटना साहा रोड की है, जहां तेजस स्कूल की बस अवकाश के बाद स्टाफ और बच्चों को छोड़ने जा रही थी कि तभी एक तेज रफ्तार डंपर ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद स्कूल बस पलट गई।

बस में सवार 5 टीचर एक छात्र और ड्राइवर गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए। जबकि डंपर का चालक घटना के बाद मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त बस में 7 लोग सवार थे और लगभग सभी को चोटें आई हैं जबकि बस का चालक गंभीर रूप से घायल है। फिलहाल, डंपर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

- With inputs from agencies

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK