Rahul Gandhi Panauti Remarks: राहुल गांधी को पनौती मोदी वाली टिप्पणी देना पड़ा भारी, चुनाव आयोग ने भेजा कारण बताओ नोटिस
ब्यूरोः कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ पनौती मोदी वाली टिप्पणी देना भारी पड़ गया। इस टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग से गुरुवार को राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और शनिवार की शाम 6:00 बजे तक जवाब देने को कहा है।
बुधवार को बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी और पनौती मोदी वाली टिप्पणी पर कार्रवाई की मांग की थी। वहीं, भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी के बयान को अपमानजनक करार दिया था।
पनौती ???????? pic.twitter.com/LTRximcLYf — Rajasthan Youth Congress (@Rajasthan_PYC) November 21, 2023
बता दें. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से भारत की हार के बाद पीएम मोदी के खिलाफ पनौती शब्द का इस्तेमाल किया था। इसके बाद से सियासत गरमा गई थी। इस टिप्पणी के खिलाफ बीजेपी ने निर्वाचन आयोग को एक ज्ञापन सौंपा था, जिसमें उन्होंने कहा कि झूठ का जाल फैलाने में लिप्त कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की टिप्पणियां इन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
राहुल गांधी से माफी मांगने की कर रहे मांग
राहुल गांधी ने मंगलवार को राजस्थान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि पीएम का मतलब पनौती मोदी है। उन्होंने कहा था कि क्रिकेट मैच में चले जाते हैं, वो अलग बात है कि हरवा दिया। इस टिप्पणी के बाद भाजपा लगाते राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग कर रही है।
- PTC NEWS