Election Results 2023 LIVE: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और BJP के बीच कांटे की टक्कर, रुझानों में BJP जीत की ओर
ब्यूरो : मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सत्ता किसके हाथ में जाएगी, इसका नतीजा आज यानी 3 नवंबर, 2023 की शाम तक आ जाएगा। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई और यह शाम को करीब 5 बजे के आसपास खत्म होगी। वोटों की गिनती पूरी होने के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे।
_4990e93910cd0ea1c3205076a513df84_1280X720_d3c0dd5785a748884b5b557976fad0e6_1280X720_b5a8a5761a74b07655f5e9d416177b55_1280X720.webp)
गौरतलब है कि आज मध्य प्रदेश में 230 सीटों पर 2,533 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो रहा है। इस विधानसभा चुनाव में राज्य के कुल 76.22 फीसदी वोटरों ने मतदान का उपयोग किया है। इसी तरह छत्तीसगढ़ में भी 90 सीटों पर चुनाव लड़े रहे 1181 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। छत्तीसगढ़ में इस बार कुल 76.31 प्रतिशत वोटिंग हुई और कुल 1 करोड़ 55 लाख मतदाताओं ने वोट डाले।
- PTC NEWS