Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

SHIMLA MC ELECTION: टिकट न मिलने पर गुस्साई पूर्व पार्षद, आजाद उम्मीदवार के तौर पर भरा नामांकन

शिमला: शिमला नगर निगम चुनाव में टिकट बंटवारे के बाद भाजपा में बगावत देखी गई. भाजपा की पार्षद रह चुकी आरती चौहान ने पार्टी से खिलाफत कर दी है. पार्टी से टिकट न मिलने के बाद आरती ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Shagun Kochhar -- April 17th 2023 07:21 PM
SHIMLA MC ELECTION: टिकट न मिलने पर गुस्साई पूर्व पार्षद, आजाद उम्मीदवार के तौर पर भरा नामांकन

SHIMLA MC ELECTION: टिकट न मिलने पर गुस्साई पूर्व पार्षद, आजाद उम्मीदवार के तौर पर भरा नामांकन

शिमला: शिमला नगर निगम चुनाव में टिकट बंटवारे के बाद भाजपा में बगावत देखी गई. भाजपा की पार्षद रह चुकी आरती चौहान ने पार्टी से खिलाफत कर दी है. पार्टी से टिकट न मिलने के बाद आरती ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.


क्या भाजपा को होगा नुकसान?

सोमवार को अपने समर्थकों के साथ आरती चौहान उपायुक्त कार्यालय पहुंची. यहां सहायक आयुक्त के पास उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. बता दें इंजन घर वार्ड इस बार अनारक्षित वार्ड है और हाल ही में शामिल हुए विकास थापटा को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि इस वार्ड से भाजपा की ही पूर्व पार्षद आरती चौहान ने भी अपनी दावेदारी पेश की थी, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दी. जिसके चलते आरती ने आजाद उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन भर दिया. ऐसे में इंजन घर वार्ड में भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती है.

पार्टी के टिकट न देने पर लिया फैसला- आरती

नामांकन दाखिल करने पहुंची आरती चौहान ने कहा कि भाजपा से टिकट के लिए आवेदन किया था, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट न देकर दूसरे वार्ड के रहने वाले व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया है. इस वार्ड में उन्होंने करोड़ों के काम किए है इसके बावजूद पार्टी ने उनका टिकट काटा है. जबकि अन्य वार्डो में पार्टी ने पूर्व के 6 पार्षदों को टिकट दिए है. जिसके बाद उन्होंने आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला लिया.

बीजेपी नहीं है कोई फूट- सुरेश भारद्वाज

वहीं पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि पार्टी में कोई बगावत नहीं है. लोगों की अपनी महत्वाकांक्षाओं रहती है, जिसके बाद इस तरह के फैसले लिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि अभी 22 अप्रैल तक विड्राल का समय है, लेकिन कांग्रेस को उम्मीदवार तक नहीं मिल रहे हैं. वहीं उन्होंने नगर निगम चुनाव में हुए विलंब को लेकर कांग्रेस को दोषी ठहराया है.

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK