ब्यूरो: MSP की कानूनी गारंटी के मुद्दे पर किसान एक बार फिर दिल्ली चलो पर अडिग हैं और कल यानी 6 दिसंबर को दिल्ली कूच की योजना है. इधर हरियाणा पुलिस भी इस बार पहले से अधिक सतर्कता बरते हुए है इसलिए पुलिस ने किसानों से दिल्ली में प्रदर्शन के आदेश की कॉपी मंगवाई है. आपको बता दें कि थोड़ी ही देर में लगभग 3 बजे किसान अपने प्लान को लेकर एक प्रेस वार्ता भी करेंगे.. किसानों ने साफ कहा है कि जत्थों के तौर पर दिल्ली की ओर प्रस्थान किया जाएगा.
किसानों के साथ लगातार पुलिस की बैठकों का दौर जारी है. इस बीच आपको बता दें कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 10वां दिन है. उनकी सेहत भी नासाज़ बताई जा रही है, डल्लेवाली की पत्नी का कहना है कि वो कैंसर की अपनी दवा भी नहीं ले रहे हैं जिससे उनकी तबीयत बिगड़ने की भी आशंका है. किसानों नेताओं का साफ कहना है कि सरकार द्वारा मांगें माने जाने तक उनका अनशन यूं ही चलता रहेगा. इस बीच अम्बाला पुलिस की ओर से किसानों को जो नोटिस हुआ है उसे देखें-
आपको बता दें कि अंबाला पुलिस ने धारा 144 (जिसे नए कानून के तहत धारा 167 कहा गया है) लागू की हुई है जिसके तहत 5 या पांच से अधिक लोगों के इकट्ठे होने पर पाबंदी होती है.
इस बीच हरियाणा प्रशासन की ओर से भी किसानों से अपील की गई है कि विरोध प्रदर्शन जैसे तरीकें से बचें और दिल्ली पुलिस से अनुमति मिलने के बाद ही आगे की योजना बनाएं ताकि अमन व शांति कायम रहे.