Sun, Jun 4, 2023
Whatsapp

हिमाचल में भांग की खेती को लीगल करने के लिए बनाई गई पांच सदस्य कमेटी, मंत्री जगत नेगी करेंगे अध्यक्षता

हिमाचल प्रदेश में भांग की खेती को लीगल करने की तैयारी चल रही है। जिसके चलते कैबिनेट मंत्री जगत नेगी की अध्यक्षता में पांच सदस्य कमेटी बनाई गई है ।

Written by  Rahul Rana -- April 06th 2023 04:27 PM
हिमाचल में भांग की खेती को लीगल करने के लिए बनाई गई पांच सदस्य कमेटी, मंत्री जगत नेगी करेंगे अध्यक्षता

हिमाचल में भांग की खेती को लीगल करने के लिए बनाई गई पांच सदस्य कमेटी, मंत्री जगत नेगी करेंगे अध्यक्षता

ब्यूरो : हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के अंतिम दिन नियम 63 के तहत भांग की खेती को लीगल करने को लेकर चर्चा लाई गई। द्रंग से भाजपा सदस्य पूर्ण चन्द ने सदन में इसकी चर्चा लाई गई। सदस्यों ने भांग के औषधीय गुणों का हवाला देते हुए इसे लीगल करने की मांग उठाई गई। 


चर्चा का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा की भांग की खेती पत्तियों व बीज को लीगल करने को लेकर सोचा जा सकता है। उन्होंने बताया की भांग के कई औषधीय लाभ है।  जिसको लेकर दोनों पक्षों के पांच सदस्यों की कमेटी एक माह में इसको लेकर रिपोर्ट दे। उसके बाद इस पर विचार किया जायेगा। 

मुख्यमंत्री ने बताया कि उतराखंड में भांग की खेती लीगल है। NDPS एक्ट में भी भांग की खेती पर राज्यों को लीगल करने का अधिकार दिया गया है। भांग की खेती से प्रदेश की आर्थिक  स्थिति को सुदृड् करने में मदद मिल सकती है। लेकिन इससे नशे को बढ़ावा देने की प्रवृत्ति न हो। इसको लेकर पांच सदस्यों की कमेटी बना दी गई।  कैबिनेट मंत्री जगत नेगी की अध्यक्षता में पांच सदस्य कमेटी बनाने का सदन में एलान किया गया। सुंदर ठाकुर, हंस राज, जनक राज व पूर्ण चंद कमेटी के सदस्य होंगे। 

- PTC NEWS

adv-img

Top News view more...

Latest News view more...