Sat, Jun 14, 2025
Whatsapp

Gujarat Rain Havoc: गुजरात में बेमौसम बारिश बनी आफत, बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत

गुजरात में हुई बेमौसम बारिश लोगों के लिए आफत बनी हुई है। बारिश में बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- November 27th 2023 10:31 AM
Gujarat Rain Havoc: गुजरात में बेमौसम बारिश बनी आफत, बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत

Gujarat Rain Havoc: गुजरात में बेमौसम बारिश बनी आफत, बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत

ब्यूरोः गुजरात में हुई बेमौसम बारिश लोगों के लिए आफत बनी हुई है।  बारिश में बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, अमित शाह ने खराब मौसम और आसमानी बिजली गिरने से मरने वाले लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया।

इन जगहों पर हुई बिजली गिरने से मौत

राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) के एक अधिकारी के अनुसार, गुजरात के विभिन्न हिस्सों में बेमौसम बारिश हो रही है। इस बारिश और आसमानी बिजली गिरने के कारण अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि दाहोद जिले में 4, भरूच में 3, तापी में 2और अहमदाबाद, अमरेली, बनासकांठा, बोटाद, खेड़ा, मेहसाणा, पंचमहल, साबरकांठा, सूरत, सुरेंद्रनगर और देवभूमि द्वारका में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई।

अमित शाह ने व्यक्त किया दुख

उधर, अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए गुजरात में बारिश और बिजली गिरने से मरने वाले लोगों की प्रति दुख व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा है कि गुजरात के विभिन्न शहरों में खराब मौसम और बिजली गिरने से कई लोगों की मौत की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है। जिन लोगों ने इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोया है, उनकी अपूरणीय क्षति के लिए मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की जा रही है। 


बेमौसमी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त

बता दें गुजरात में हो रही बेमौसमी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और फसल को नुकसान हुआ। वहीं, आईएमडी के अहमदाबाद केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा कि आज यानी सोमवार को गुजरात में बारिश कम होने की संभावना है और दक्षिण गुजरात एवं सौराष्ट्र जिलों के कुछ हिस्सों में केंद्रित रहेगी।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK