Gujarat Rain Havoc: गुजरात में बेमौसम बारिश बनी आफत, बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत
ब्यूरोः गुजरात में हुई बेमौसम बारिश लोगों के लिए आफत बनी हुई है। बारिश में बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, अमित शाह ने खराब मौसम और आसमानी बिजली गिरने से मरने वाले लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया।
????Gujarat
Unseasonal rain was observed in Vadodara Bhavnagar and South #Gujarat areas during the night#GujaratRains #Gujaratweather #saurashth pic.twitter.com/gN3BfJHZZe
— Weatherman Uttam (@Gujarat_weather) November 27, 2023
इन जगहों पर हुई बिजली गिरने से मौत
राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) के एक अधिकारी के अनुसार, गुजरात के विभिन्न हिस्सों में बेमौसम बारिश हो रही है। इस बारिश और आसमानी बिजली गिरने के कारण अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि दाहोद जिले में 4, भरूच में 3, तापी में 2और अहमदाबाद, अमरेली, बनासकांठा, बोटाद, खेड़ा, मेहसाणा, पंचमहल, साबरकांठा, सूरत, सुरेंद्रनगर और देवभूमि द्वारका में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई।
ગુજરાતના વિવિધ શહેરોમાં ખરાબ હવામાન અને વીજળી પડવાને કારણે અનેક લોકોના મોતના સમાચારથી ખૂબ જ દુઃખ અનુભવુ છું. આ દુર્ઘટનામાં જેમણે પોતાના પ્રિયજનોને ગુમાવ્યા છે તેમની ન પૂરી શકાય તેવી ખોટ પર હું તેમના પ્રત્યે મારી ઊંડી સંવેદના વ્યક્ત કરું છું. સ્થાનિક વહીવટીતંત્ર રાહત કાર્યમાં… — Amit Shah (@AmitShah) November 26, 2023
अमित शाह ने व्यक्त किया दुख
उधर, अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए गुजरात में बारिश और बिजली गिरने से मरने वाले लोगों की प्रति दुख व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा है कि गुजरात के विभिन्न शहरों में खराब मौसम और बिजली गिरने से कई लोगों की मौत की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है। जिन लोगों ने इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोया है, उनकी अपूरणीय क्षति के लिए मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की जा रही है।
????Gujarat: Unseasonal rains often bring along hailstorms: while people were taking pictures and videos after the storm, one needs to be cautious and safe during the storm!#GujaratRain #GujaratRainNews #Rajkot #GujaratRains #Gujarat https://t.co/UaCZ4A1vVO pic.twitter.com/ajZ7nVgxlg — Weather & Radar India (@WeatherRadar_IN) November 27, 2023
बेमौसमी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त
बता दें गुजरात में हो रही बेमौसमी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और फसल को नुकसान हुआ। वहीं, आईएमडी के अहमदाबाद केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा कि आज यानी सोमवार को गुजरात में बारिश कम होने की संभावना है और दक्षिण गुजरात एवं सौराष्ट्र जिलों के कुछ हिस्सों में केंद्रित रहेगी।
- PTC NEWS