Sat, Dec 13, 2025
Whatsapp

Haryana Budget 2024: MLA कुलदीप वत्स का बयान, अविश्वास प्रस्ताव भले ही गिर जाये, लेकिन हमने राज्य....

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- February 20th 2024 03:18 PM
Haryana Budget 2024: MLA कुलदीप वत्स का बयान, अविश्वास प्रस्ताव भले ही गिर जाये, लेकिन हमने राज्य....

Haryana Budget 2024: MLA कुलदीप वत्स का बयान, अविश्वास प्रस्ताव भले ही गिर जाये, लेकिन हमने राज्य....

ब्यूरोः हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। इस बजट सत्र के पहले दिन नेता प्रतिपक्ष और विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता के बीच बहस हो गई। वहीं, कांग्रेस ने विधानसभा सत्र में अविश्वास प्रस्ताव रखा, जिसको विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने मंज़ूरी दे दी है। 

कांग्रेस की ओर से बीजेपी जेजेपी गठबंधन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। 22 फरवरी को सदन में कांग्रेस की ओर से लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। दूसरी ओर अविश्वास प्रस्ताव के मंजूर होने के बाद हरियाणा कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स का बयान सामने आया है। 


हरियाणा कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने कहा कि हमारी तरफ से सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव भले ही गिर जाये, लेकिन हमने राज्य के मुद्दे उठाने का काम किया है। विधायक ने आगे कहा कि  हर वर्ग आज परेशान है। किसानों की दुर्दशा इस वक्त राज्य में है बेरोजगारी में हरियाणा नंबर वन पर है। कर्मचारी वर्ग आज सड़कों पर सरकार के खिलाफ उतर कर प्रदर्शन कर रहें हैं। महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों का विश्वास खत्म करने का काम किया है।

-

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK