Haryana Budget 2024: कंवरपाल गुर्जर का बयान, बोले- राज्यपाल के अभिभाषण को विपक्ष बेवजह कर रहा खारिज
ब्यूरोः हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन हुआ। बजट सत्र के बाद संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर का बयान सामने आ रहा है, जिसमें उन्होंने विपक्ष पर हमला बोला है।
संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण को विपक्ष बेवजह खारिज कर रहा है। राज्यपाल के अभिभाषण में एक भी झूठ नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष झूठ के जो दावे कर रहा है उन्हें साबित करके दिखाए। सरकार ने जो काम किया है। उसी की अभिभाषण में चर्चा हुई है।
कंवरपाल गुर्जर ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि पहले हरियाणा में विकास के नाम पर पक्षपात होता था, लेकिन अब इसकी चर्चा नहीं है। बीजेपी सरकार में पूरे प्रदेश का समान विकास करवाया जा रहा है।
वहीं, अविश्वास प्रस्ताव पर संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि 9 साल पहले जिस जनता जनता के जिस विश्वास के साथ सरकार बनी थी। वहीं, विश्वास आज भी जनता के बीच है। सरकार के पास सदन और जनता के बीच पूरा विश्वास है।
-