प्रकाश पर्व पर नाडा साहिब गुरुद्वारे पहुंचे Haryana के CM मनोहर लाल, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए की कामना
ब्यूरो : श्री गुरु नानक देव जी के 554वें प्रकाश पर्व पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला के श्री नाडा साहब गुरुद्वारा पहुंचकर माथा टेका और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए कामना की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सिख धर्म के संस्थापक, सिखों के प्रथम गुरू और न्याय के प्रतीक श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की सभी को शुभकामनाएं दी। वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरू नानक देव जी की मेहर पूरे प्रदेशवासियों पर बनी रहे और हरियाणा तरक्की के पथ पर आगे बढ़ता रहे।
सीएम ने कहा कि हमें श्री गुरू नानक देव जी के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए और उनकी दी शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारना चाहिए। श्री गुरु नानक देव जी भारत की समृद्ध संत परंपरा के अद्वितीय प्रतीक हैं और उनकी शिक्षाएं, विचार और मानव-मात्र की सेवा के प्रति उनका दृढ़ संकल्प हम सभी के लिए एक प्रेरणा पुंज है।
इसलिए हमें, श्री गुरु नानक देव जी के आदर्शों और शिक्षाओं को अपने जीवन में ढालकर, करुणा, समता और परस्पर सौहार्द पर आधारित समाज बनाने का लेना चाहिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की प्रसाद स्कीम के तहत बनी 6 मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, मेयर कुलभूषण गोयल और एचएसजीएमसी के तमाम पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
- PTC NEWS