हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरु, विपक्षी दल के नेता का होगा चुनाव, दिल्ली से 3 ऑब्जर्वर मौजूद
ब्यूरो: हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस भवन में शुरु हो गई है। इस बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा। बैठक में पार्टी हाईकमान की तरफ से तीन पर्यवेक्षक भी मौजूद हैं। यह मीटिंग चंडीगढ़ के कांग्रेस भवन में हो रही है। जिसके लिए प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत सभी कांग्रेसी विधायक पहुंचे हैं।
बीते बुधवार को हुड्डा ने दिल्ली में अपने समर्थक विधायकों की मीटिंग बुलाई थी। इस बैठक में 31 विधायक पहुंचे थे। इसे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शक्ति प्रदर्शन से जोड़ा जा रहा है। लेकिन बैठक के बाद भूपेंद्र हुड्डा ने कहा था कि विधायक एक-दूसरे से मिलना चाहते थे। यह अनौपचारिक मुलाकात थी। सभी ने कहा कि हम हरियाणा और पार्टी के लिए लड़ेंगे।
दिल्ली से होगी नाम की घोषणा
बैठक शुरू होने से पहले ऑब्जर्वर प्रताप सिंह बाजवा ने बताया था कि इस मीटिंग में विधायक दल के नेता को लेकर चर्चा होगी। जो भी नाम सर्वसम्मति से होगा, उसकी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी जाएगी। इसके बाद दिल्ली से ही नाम की घोषणा होगी।
पार्टी हाइकमान की तरफ से मौजूद हैं तीन पर्यवेक्षक
कांग्रेस आलाकमान की तरफ से बुलाई इस मीटिंग में ऑब्जर्वर के तौर पर 3 वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। इनमें राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन और पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा शामिल हैं। ये तीनों सभी विधायकों से एक-एक करके चर्चा कर रहे हैं। ऑब्जर्वर्स को भेजने की वजह कांग्रेस की गुटबाजी को बताया जा रहा था। इस मीटिंग में हुड्डा और सैलजा दोनों के समर्थक विधायक शामिल हैं। उनकी आपस में नाराजगी को दूर करने का भी कोई समाधान ऑब्जर्वर्स कर सकते हैं।
2 नामों पर चर्चा तेज
नेता प्रतिपक्ष के लिए हुड्डा और सैलजा गुट से एक-एक नाम की चर्चा है। सैलजा गुट की कोशिश है कि भूपेंद्र हुड्डा से नेता प्रतिपक्ष का पद लिया जाए, इसलिए इन्हीं दोनों में से किसी एक को यह पद मिल सकता है। इनमें अशोक अरोड़ा और चंद्रमोहन बिश्नोई का नाम शामिल है।
- PTC NEWS