हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग: नेता विपक्ष पद पर सैलजा-हुड्डा गुट हुए आमने- सामने, विनेश फोगाट समेत 3 विधायक बीच में ही बाहर निकले
ब्यूरो: कांग्रेस ने चंडीगढ़ में विधायक दल की मीटिंग शुरू हो गई है, जिसमें तय होगा कि हरियाणा कांग्रेस विधायक दल का नेता कौन बनेगा। इस मीटिंग में कांग्रेस हाईकमान के 3 ऑब्जर्वर अशोक गहलोत, अजय माकन और प्रताप सिंह बाजवा भी मौजूद रहेंगे।
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक अगर सहमति न बनी तो फिर नेता विपक्ष के चुनाव का अधिकार कांग्रेस हाईकमान को दिया जा सकता है। हालांकि अब खबर ये आ रही है कि विनेश फोगाट समेत 3 विधायक बीच में ही बाहर निकल गए हैं। नेता विपक्ष पद पर सैलजा-हुड्डा गुट में खींचतान फिर से सामने आई है ।
- PTC NEWS