Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

पहलवानों को समर्थन देने जंतर-मंतर पहुंचे हरियाणा कांग्रेस के विधायक, हुड्डा बोले- खिलाड़ियों के सब्र का इम्तिहान ले रही है सरकार

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में आज पूरा कांग्रेस विधायक दल दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचा।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- May 13th 2023 05:49 PM
पहलवानों को समर्थन देने जंतर-मंतर पहुंचे हरियाणा कांग्रेस के विधायक, हुड्डा बोले- खिलाड़ियों के सब्र का इम्तिहान ले रही है सरकार

पहलवानों को समर्थन देने जंतर-मंतर पहुंचे हरियाणा कांग्रेस के विधायक, हुड्डा बोले- खिलाड़ियों के सब्र का इम्तिहान ले रही है सरकार

चंडीगढ़:  पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में आज पूरा कांग्रेस विधायक दल दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचा। विधायक दल ने खिलाड़ियों से बातचीत की और उन्हें पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहे।


भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों के सब्र का इम्तिहान ले रही है। जिन खिलाड़ियों ने देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया, सरकार उन खिलाड़ियों को न्याय दिलाने में नाकाम साबित हो रही है। जिन खिलाड़ियों को देश पलकों पर बिठा जाता है, सरकार द्वारा उन खिलाड़ियों को सड़क पर बैठने के लिए मजबूर किया जा रहा है। जिन खिलाड़ियों को स्टेडियम में प्रदर्शन करना चाहिए था, उन खिलाड़ियों को सड़कों पर प्रदर्शन करने के लिए छोड़ दिया गया है। 

हुड्डा ने खिलाड़ियों से भी संयम और हिम्मत बनाए रखने की अपील की। साथ ही कहा कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा। न्याय मिलने में देर हो सकती है लेकिन अंधेर नहीं।  बातचीत में हुड्डा ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह पार्टी नेतृत्व की मेहनत और कांग्रेस की नीतियों की जीत है। इस जीत से पूरे देश में पार्टी को मजबूती मिलेगी और कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद होगा।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK