Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

Haryana Election Result 2024: हरियाणा में कांग्रेस की पहली जीत, आफताब अहमद ने नूह में इनेलो के ताहिर हुसैन को हराया

कांग्रेस ने मंगलवार को हरियाणा में अपनी पहली जीत दर्ज की, जहां आफताब अहमद ने इनेलो के ताहिर हुसैन को हराया।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- October 08th 2024 01:47 PM
Haryana Election Result 2024: हरियाणा में कांग्रेस की पहली जीत, आफताब अहमद ने नूह में इनेलो के ताहिर हुसैन को हराया

Haryana Election Result 2024: हरियाणा में कांग्रेस की पहली जीत, आफताब अहमद ने नूह में इनेलो के ताहिर हुसैन को हराया

ब्यूरोः चुनाव आयोग की ओर से नूंह के पहले परिणाम घोषित कर दिए हैं, जिसमें कांग्रेस ने मंगलवार को हरियाणा में अपनी पहली जीत दर्ज की, जहां आफताब अहमद ने इनेलो के ताहिर हुसैन को हराया। उन्होंने इनेलो के ताहिर हुसैन को 46,963 मतों के भारी अंतर से हराया।

अहमद को मिले 91,833 मत 


अहमद को 91,833 मत मिले, जबकि ताहिर हुसैन 44,870 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। भाजपा के संजय सिंह 15,902 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। बता दें हरियाणा में 5 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव में डाले गए मतों की गिनती मंगलवार को सुबह 8 बजे शुरू हुई।

हरियाणा में मुस्लिम बहुल नूह निर्वाचन क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस के आफताब अहमद ने गोरक्षा के नाम पर लिंचिंग के खिलाफ कानून बनाने और पिछले साल जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा की न्यायिक जांच कराने जैसे वादे किए हैं।

निवर्तमान हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के उपनेता अहमद ने कहा था कि सांप्रदायिक हिंसा की पहले ही चेतावनी दी गई थी और उन्होंने प्रशासन के समक्ष पहले ही चिंता व्यक्त कर दी थी, लेकिन उन्होंने इसे होने दिया, जिससे न केवल जान-माल की हानि हुई, बल्कि आस्था को भी ठेस पहुंची।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK