Thu, Dec 25, 2025
Whatsapp

Haryana: अभय सिंह चौटाला ने सुरक्षा के लिए खटखटाया उच्च न्यायालय का दरवाजा, याचिका की दाखिल

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- March 14th 2024 06:13 PM
Haryana: अभय सिंह चौटाला ने सुरक्षा के लिए खटखटाया उच्च न्यायालय का दरवाजा, याचिका की दाखिल

Haryana: अभय सिंह चौटाला ने सुरक्षा के लिए खटखटाया उच्च न्यायालय का दरवाजा, याचिका की दाखिल

ब्यूरो : इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला द्वारा याचिका में  बताया गया है की उसे लंदन बेस कुछ गैंगस्टर से खतरा है।  पिछले दिनों उसकी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता नफे सिंह राठी का भी हत्या की जा चुकी है। जिस गैंग ने नफे सिंह राठी की हत्या की थी, उस गैंग की तरफ से कहा गया था की जो भी हमारे दुश्मन का साथ देगा, उसका भी यही अंजाम होगा। अभय सिंह चौटाला ने याचिका में बताया कि पिछले साल भी उसे भी कई बार विदेश से फोन पर धमकी मिल चुकी हैं। चौटाला ने अपनी याचिका में जेड  प्लस सुरक्षा उपलब्ध करवाने की मांग की है। यह याचिका अभी  हाईकोर्ट की रजिस्ट्री में दायर की गई है और इस पर जल्द ही सुनवाई हो सकती है। 

 


-

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK