पानी के बिलों को लेकर CM मनोहर लाल की बड़ी घोषणा, आम लोगों को मिली राहत
ब्यूरो: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पानी के बिलों को लेकर आम लोगों को बड़ी राहत दी है। जितने सालों का बिल बकाया है। उसमें सामान्य नागरिक के लिए 40 रूपये महीना, अनुसुचित जाति के लिए 20 रूपये महीने के हिसाब से बिल देना होगा। अगर कोई उपभोक्ता ये बिल भरता है तो उसका जुर्माना और ब्याज माफ़ होगा। मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा अटेली में की है।
वहीं दूसरी तरफ सिटीजंस वेलफेयर एसोसिएशन ने चार साल के बकाया बिल को माफ करने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का आभार जताया है। एसोसिएशन के प्रेसिडेंट ने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने चार वर्षों का पुराना बकाया बिल भेजा था। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
इस बारे में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सीएम को पत्र लिखा था। इस पर चार साल के बढ़े बिल एचएसवीपी के फरमान पर वापस ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा बढ़ाई गई राशि को वसूलने के लिए हर माह आने वाले पानी-के-बिलों में जोड़ दिया था, जिससे लोगों को परेशानी हुई थी।
- PTC NEWS