हरियाणा : एक्शन मोड में दिखे CM मनोहर लाल, स्पोर्ट्स ऑफिसर को किया सस्पेंड, जानें क्या है कारण
ब्यूरो : हिसार में हांसी के गांव ढाणा में मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम के लिए पहुंचे। यहां पहुंचने पर CM ने पहले स्थानीय मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद वह लोगों के समस्याओं को सुनने पहुंचे। स्टेडियम में खेलों के सामान के बारे में CM ने डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर (DSO) वीरेंद्र से सवाल पूछा तो वह कार्यक्रम से गैरमौजूद मिले। जिसके बाद मनोहर लाल ने उन्हें सस्पेंड करने के आदेश दे दिए।
इस मौके पर CM मनोहर लाल ने कहा कि गांव की स्वीकृत पोस्ट के लिए परिवार पहचान पत्र में 31 दिसंबर तक की जनसंख्या मान्य होगी। वहीं उन्होंने ढाणा गांव में सामुदायिक भवन, लाइब्रेरी बनाने को मंजूरी दी। 4 एकड़ जमीन पर गौशाला बनाने के लिए उन्होंने अपने निजी कोष से 21 लाख रुपए दिए। ढाणा खुर्द के प्राथमिक स्कूल को मॉडर्न संस्कृति स्कूल बनाने की फिजिबिलिटी देखी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने गांव में 14 करोड़ की लागत से जल घर बनाने, कच्ची फिरनी बनाने और 1.8 करोड़ से गर्ल्स गवर्नमेंट स्कूल में हॉल और कमरा बनाने की मंजूरी दी। वहीं मनोहर लाल खट्टर ने गांव में छोटी अनाज मंडी बनाने को मंजूरी दी। जिस पर पंचायत ने 12 एकड़ जमीन देने का ऐलान किया।
- PTC NEWS