Haryana: नहीं कम हो रही Elvish Yadav की मुश्किलें, स्नेक वेनम केस में कोर्ट ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश
ब्यूरो: सांप के जहर तस्करी मामले में आज यानि गुरुवार को जिला अदालत ने एल्विश यादव पर मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। अदालत ने बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव पर मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। यह आदेश अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज राणा की अदालत ने दिए हैं। अब इस मामले में 10 अप्रैल को सुनवाई होगी। याचिकाकर्ता पर हमला होने की आशंका पर गुरुग्राम पुलिस ने सुरक्षा दी थी।
याचिकाकर्ता सौरव गुप्ता ने पिछले साल नवंबर में अदालत में याचिका दायर कर मामला दर्ज करने की मांग की थी। इस मामले की पहले सुनवाई पहले ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रगति राणा की अदालत में हुई थी। पिछले साल दिसम्बर में यह मामला अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज राणा की अदालत में आ गया था।
-