Thu, Jun 19, 2025
Whatsapp

दक्षिण कोरिया में आयोजित जूनियर वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में फरीदाबाद के छोरे ने जीता गोल्ड, गांव में हुआ भव्य स्वागत

फरीदाबाद के गांव दयालपुर के रहने वाले शुभम बीसला ने शूटिंग एयर पिस्टल 10 मीटर में गोल्ड मेडल लाकर देश का नाम रोशन किया है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- July 22nd 2023 12:41 PM -- Updated: July 22nd 2023 02:06 PM
दक्षिण कोरिया में आयोजित जूनियर वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में फरीदाबाद के छोरे ने जीता गोल्ड, गांव में हुआ भव्य स्वागत

दक्षिण कोरिया में आयोजित जूनियर वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में फरीदाबाद के छोरे ने जीता गोल्ड, गांव में हुआ भव्य स्वागत

फरीदाबाद : हाल ही में दक्षिण कोरिया के चांगवोन में आयोजित ISSF जूनियर वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप - 2023  में 90 भारतीय निशानेबाज़ ने हिस्सा लिया।   जिसमें फरीदाबाद के गांव दयालपुर के रहने वाले शुभम बीसला ने शूटिंग एयर पिस्टल 10 मीटर में गोल्ड मेडल लाकर देश का नाम रोशन किया है। 

शुभम बीसला अपने गांव पहुंचे तो गांव वासियों ने पगड़ी और फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। जब शुभम मिश्रा से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि ISSF जूनियरअंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप दक्षिण कोरिया में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में गोल्ड मेडल जीत कर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि मुझे कोच का सहयोग और माता-पिता के स्पोर्ट से ही मैंने यह मुकाम हासिल किया है। शुभम ने कहा कि उसका सपना है कि  एशियन गेम्स में  देश के लिए गोल्ड मेडल जीत कर नाम रोशन करू।


वहीं शुभम के दादा अमरनाथ बीसला की माने तो 50 साल के बाद यह खुशी हमें मिली है। शुभम ने हमारे गांव जिले और देश का नाम रोशन किया है। हम उसे कोटि-कोटि बधाई देते हैं।

वहीं ग्रामीण सुनील और शुभम की मम्मी की माने तो शुभम ने विदेशी जमीन पर मुकाम हासिल किया है। हमें बहुत खुशी है कि मेरे बेटे ने गोल्ड मेडल जीत कर देश का नाम रोशन किया । आगे भी हम ऐसा चाहते हैं ऐसे ही अकेले और देश का नाम रोशन करें।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK