Sun, Dec 14, 2025
Whatsapp

हरियाणा: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में आयोजित संत सम्मेलन में शामिल हुए गृहमंत्री, माँ भद्रकाली की पूजा अर्चना भी की

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- December 22nd 2023 05:09 PM
हरियाणा: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में आयोजित संत सम्मेलन में शामिल हुए गृहमंत्री, माँ भद्रकाली की पूजा अर्चना भी की

हरियाणा: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में आयोजित संत सम्मेलन में शामिल हुए गृहमंत्री, माँ भद्रकाली की पूजा अर्चना भी की

कुरुक्षेत्र: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में शामिल होने के लिए शुक्रवार को कुरुक्षेत्र पहुंचे। ब्रह्मसरोवर के पुरुषोत्तमपुरा में चल रहे संत सम्मेलन में सीएम मनोहर लाल खट्‌टर ने स्मृति चिह्न भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके बाद अमित शाह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में स्वामी रामदेव, स्वामी ज्ञानानंद, स्वामी अवदेशानंद सहित कई संत-महात्मा पहुंचे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि विश्व की सभी समस्याओं का समाधान भगवद्गीता में निहित है। उन्होंने कहा कि देश की एकता व अखंडता को मूर्तस्वरूप दिलाने के लिए धारा 370 हटी। राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण व ट्रिपल तलाक की समाप्ति हुई। गृहमंत्री बोले देश-विदेश में गीता को प्रचारित करने में स्वामी ज्ञानानन्द महाराज की अहम भूमिका रही है।  


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने संबोधन में कहा कि गीता संदेश हमे अंधकार के वातावरण से प्रकाश की तरफ लेकर जाता है। 30 लाख से अधिक लोग की गीता जयंती समारोह में उपस्थित रहेगी गीता का संदेश आज भी हजारों वर्ष उपरांत शाश्वत तथा सार्वभौमिक है। इसी कड़ी में योगाचार्य रामदेव ने कहा कि गीता का उद्घोष जन-जन के मन में होना चाहिए तभी विकसित भारत का स्वप्न सार्थक होगा। 

गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द महाराज ने कहा कि गीतासन्देश युगो- युगो उपरांत आज भी प्रासंगिक, गीता विश्व का ऐसा एकमात्र ग्रंथ है जो की युद्ध के मैदान से विश्व वैश्विक शांति के लिए दिया गया है।  

Geeta mahotsav

वहीं इस दौरान हरियाणा के एकमात्र शक्तिपीठ श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर में आज अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में शामिल होने आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपनी धर्मपत्नी सोनल शाह के साथ माँ भद्रकाली जी की विशेष पूजा करने पहुंचे । भव्य रूप से सजे शक्तिपीठ में सर्वप्रथम पीठाध्यक्ष प० सतपाल शर्मा जी के द्वारा गृहमंत्री जी व उनकी धर्मपत्नी का शक्तिस्थल श्री देवीकूप पहुंचने पर पुष्प गुच्छे से स्वागत किया गया । ततपश्चात माननीय गृहमंत्री जी की मंत्रोचारण व पान पत्तों व कमल पुष्पों के साथ श्री देवीकूप पर पूजा करवाई गई ।

-

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK