Haryana: यमुनानगर में मकान से कब्जा खाली करने के लिए पहुंची थी पुलिस, महिला ने पेट्रोल छिड़क कर खुद को लगाई आग
ब्यूरो : यमुनानगर की आजाद नगर कॉलोनी में आज यानि शुक्रवार दोपहर को कोर्ट के आदेश से पुलिस एक मकान से कब्जा खाली करने के लिए पहुंची थी। जैसे ही पुलिस ने घर में दस्तक दी घर में मौजूद महिला ने पुलिस का विरोध करना शुरू कर दिया। इस बीच एक फोन कॉल आई और महिला कमरे में चले गई। कमरे में जाते ही महिला पेट्रोल की बोतल हाथ में लेते हुए बाहर आई और पुलिस के सामने ही अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया। हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की वीडियो ग्राफी कर रही थी। जैसे ही पुलिस ने महिला को अपने ऊपर पेट्रोल छिड़कते हुए देखा तो पुलिस ने महिला के हाथ पर पड़ी माचिस को भी अपने कब्जे में ले लिया और इस बीच पुलिस महिला को समझाने में जुट गई ।
लेकिन मौका पाते ही महिला के हाथ एक माचिस लग गई और उसने माचिस की तीली जला दी। देखते ही देखते महिला आग की लपटों में लिपट गयी । मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारी लाभ सिंह ने वहां पर पड़े कपड़ों को महिला आरती के ऊपर फेंकना शुरू कर दिया। ताकि आग पर काबू पाया जा सके। आग पर काबू पाते-पाते पुलिस कर्मचारियों के हाथ भी इस आग की लपटों में आकर झुलस गए।
हालांकि पुलिस कर्मचारियों ने साहस दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया । मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने तुरंत महिला और पुलिस कर्मचारी लाभ सिंह को सिविल अस्पताल में ले आए। यहां महिला लगभग 40% आग में झुलसी हुई बताई जा रही है और यहीं पर ही इसका इलाज भी चल रहा है। तो वहीं पुलिस कर्मचारियों के हाथों का भी इलाज अस्पताल में शुरू कर दिया गया है।
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस के और अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेना शुरू कर दिया। लेकिन बड़ी बात तो यह थी कि कोर्ट के आदेश अनुसार जब पुलिस कर्मचारी कब्जा खाली करवाने के लिए घर में पहुंचे थे तो महिला के हाथ में पेट्रोल की बोतल कैसे आ गई क्या महिला पहले से ही इस फिराक में थी। तो वहीं दूसरी बात यह है कि एक फोन कॉल आने के बाद ही महिला ने उसे पेट्रोल की बोतल को अपने ऊपर कैसे छिड़क लिया यह फोन किसका था इसको लेकर भी अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- PTC NEWS