Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का छठा दिन, सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, नीरज चोपड़ा ने दिया समर्थन

दिल्ली के जंतर-मंतर मैदान पर पहलवानों के धरने का आज छठा दिन है। मामले पर आज सुनवाई होनी है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- April 28th 2023 11:34 AM
जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का छठा दिन, सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, नीरज चोपड़ा ने दिया समर्थन

जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का छठा दिन, सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, नीरज चोपड़ा ने दिया समर्थन

ब्यूरो: दिल्ली के जंतर-मंतर मैदान पर पहलवानों द्वारा धरना दिया जा रहा है। आज धरने का छठा दिन है। हालांकि इस बीच सुप्रीम कोर्ट 7 महिला रेसलर्स की याचिका पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है। फिलहाल इस मामले पर आज सुनवाई होनी है। 

बबीता फोगाट ने लगाए आरोप


बबीता फोगाट ने आरोप लगाते हुए कहा कि मामले को लेकर अभी तक जांच पूरी तरह से सही नहीं हुई है। हालांकि मुझे जांच रिपोर्ट पूरी पढ़ने तक नहीं दी गई। यह रिपोर्ट सभी की सहमति से नहीं बनी है। बबीता फोगाट ने कहा कि ‘जब में रिपोर्ट पढ़ रही थी तो उसे हाथ से छीन लिया गया था। मुझे पूरी तरह रिपोर्ट पढ़ने नहीं दी गई थी। 

आपको बता दें कि बीते रविवार यानि 23 अप्रैल को धरना शुरू किया गया था। पहली रात सभी पहलवानों ने सड़क पर सो कर गुजारी। इस प्रदर्शन में पहलवान फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक हैं। देर रात इन पहलवानों ने एक वीडियो जारी कर लोगों से यह अपील की है कि वह इस धरने में आकर उन्हें समर्थन दें। वह भी जंतर-मंतर पहुंचे। इसके अलावा बजरंग पूनिया ने सभी राजनीतिक दलों से भी समर्थन मांगा है। 

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने भी सांसद बृजभूषण पर लगे आरोपों की जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय खेल मंत्रालय और इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन द्वारा बनाई गई दोनों जांच कमेटियों की रिपोर्ट मांगी है।  

 वहीं इस मौके पर बजरंग पुनिया ने कहा कि इस बार सभी दलों का हमारे धरने में शामिल होने पर उनका स्वागत किया जाएगा। हम किसी भी पार्टी से जुड़े हुए नहीं हैं। हालांकि इससे पहले धरने जनवरी में जो धरना प्रदर्शन किया गया था उसमें किसी भी राजनेता को नहीं जोड़ा गया था।   

 

वहीं दूसरी तरफ नीरज चोपड़ा ने पहलवानों को समर्थन देते हुए कहा कि हमारे एथलीट को इंसाफ मिलना चाहिए। इन सभी खिलाड़ियों ने देश का नाम रौशन किया है। यह मामला काफी गंभीर है। ऐसे में इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और इन सभी को इंसाफ मिलना चाहिए।  

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK