हरियाणा: JJP प्रदेश सचिव के घर साढ़े 25 लाख की लूट, सुबह बेटे ने खुद को मारी गोली, मामला दर्ज
ब्यूरोः हरियाणा के पानीपत में मंगलवार देर रात एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई। यह लूट जजपा के प्रदेश सचिव बलजीत सिंह के घर में हुई। लुटेरे ने प्रदेश सचिव की पत्नी का सिर फोड़ कर लगभग साढ़े 25 लाख रूपए की चोरी की और फरार हो गया। हैरानी की बात यह है कि घटना के बाद सुबह प्रदेश सचिव के बेटे ने खुद को गोली मार ली। जिसके बाद अब मामला फंसता हुआ नजर आ रहा है।
फिलहाल मामले को लेकर पूरे परिवार ने चुप्पी साधी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस आ पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ घायल बेटे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस के मुताबिक चोरी की घटना बीती 25 जुलाई को रात करीब 9 बजे के आसपास हुई थी। उस समय परिवार की सिर्फ पानीपत के सेक्टर-18 निवासी रेखा रानी ही घर में मौजूद थी। बाकी सभी घर वाले अपने- अपने कामों से बाहर गए हुए थे।
शिकायतकर्त्ता रेखा की माने तो उसे देर रात ऐसा एहसास हुआ कि घर के अंदर कोई है। खिड़की से बाहर देखने पर मालूम हुआ कि घर का मेन गेट खुला हुआ है। जब उसने बाहर जाकर देखा तो एक व्यक्ति हेलमेट पहने खड़ा था और उसके पीछे एक ओर व्यक्ति था जो पिट्ठू बैग पकड़े हुए खड़ा था। जब उस व्यक्ति से पूछा गया कि वह यहां क्यों खड़ा है तो उसका कहना था कि वह हरियाणा पेट्रोल पंप का मैनेजर है। जिसके बाद आरोपी भागने लगा तो रेखा ने उसका विरोध कर रोकने की कोशिश की। उस दौरान आरोपी ने भागने के लिए रेखा के सिर पर कांच की बोतल मार दी और वहां से वह स्कूटी से भाग गया।
- PTC NEWS