राहुल गांधी हरियाणा में बताकर आएं इससे हमारी एक दिन की मजदूरी बचेगी, धान बोने से कोई दिक्कत नहीं - विज
अंबाला: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के हरियाणा में बार- बार आने पर गृह मंत्री ने कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि वो हरियाणा में आएं हमे कोई ऐतराज नहीं है। वो बताकर आएं क्योंकि इससे हमारी एक दिन की मजदूरी बचेगी। उन्होंने कहा की वो बिना बताए आते है ये बहुत बड़ा सिक्योरिटी इशू है। क्योंकि उन्होंने कहीं पर भी हमारी स्टेट को हमारी पुलिस को नहीं बताया और बिना बताए इस प्रकार से जाना बहुत रिसकी है। वहीं उन्होंने कहा की ये उनकी आदत में शुमार होगा परंतु जो सिक्योरिटी के मापदंड है ये उनके खिलाफ है ।
आपको बता दें कि आज एक बार फिर अंबाला कैंट PWD रेस्ट हाउस में गृह मंत्री अनिल विज द्वारा आयोजित जनता दरबार में पूरे परदेश से बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे । अब गृह मंत्री अनिल विज महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुना करेंगे। आज गृह मंत्री अनिल विज ने प्रदेश से आए लोगों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए।
वहीं जनता दरबार में फरीदाबाद से एक महिला आई । जिसने गृह मंत्री अनिल विज से गुहार लगाई की उसकी किडनी निकाल ली गई है। जिसपर गृह मंत्री अनिल विज ने तुरंत गंभीरता से संज्ञान लेते हुए फरीदाबाद ADC की अध्यक्षता में SIT बनाने के आदेश दिए दिए जिसमे फरीदाबाद ADC , DSP व् CMO होंगे । गृह मंत्री अनिल विज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक मामला आया है जो औरत कह रही है की धोखे से मेरी किडनी निकलकर किसी को लगा दी है ।
उन्होंने कहा की ये तो बहुत बड़ा अपराध हैं। उन्होंने कहा की कोई किसी की किडनी निकल नहीं सकता। निकालने वाला भी दोषी है लगवाने वाला भी दोषी है, और जिसने लगाई है वो भी दोषी है। उन्होंने कहा की ये बहुत संगीन मामला है । उन्होंने कहा की फरीदाबाद की रहनुमाई में एक कमेटी बना दी है । जिसमें एक सिविल सर्जन एक DSP मेंबर बनाए है ये तीनों जांच करेंगे की कहां कहां कौन कौन दोषी है ताकि उनको सजा दिलाई जा सके।
- PTC NEWS