Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

चीफ मिनिस्टर आउटरीच कार्यक्रम की शुरुआत करेगा हरियाणा, सर्वश्रेष्ठ तीन उपायुक्तों और पुलिस आयुक्तों को मिलेगा इनाम

चंडीगढ़: जनता और जिला प्रशासन में संबंधों को और बेहतर करने के लिए हरियाणा सरकार ने एक कदम उठाया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कम्युनिटी पुलिसिंग और आउटरीच कार्यक्रम शुरू करने का ऐलान किया है.

Written by  Shagun Kochhar -- May 22nd 2023 02:21 PM
चीफ मिनिस्टर आउटरीच कार्यक्रम की शुरुआत करेगा हरियाणा, सर्वश्रेष्ठ तीन उपायुक्तों और पुलिस आयुक्तों को मिलेगा इनाम

चीफ मिनिस्टर आउटरीच कार्यक्रम की शुरुआत करेगा हरियाणा, सर्वश्रेष्ठ तीन उपायुक्तों और पुलिस आयुक्तों को मिलेगा इनाम

चंडीगढ़: जनता और जिला प्रशासन में संबंधों को और बेहतर करने के लिए हरियाणा सरकार ने एक कदम उठाया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कम्युनिटी पुलिसिंग और आउटरीच कार्यक्रम शुरू करने का ऐलान किया है.


1 जून से होंगे कार्यक्रम शुरू

कम्युनिटी पुलिसिंग और आउटरीच कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए हम जनता और प्रशासन के संबंधों में सुधार आ ला सकते हैं. उनका मानना है कि इस कार्यक्रम जरिए हम एक सुरक्षित समाज बना सकते हैं. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए  जिला उपायुक्त, पुलिस आयुक्त व पुलिस अधीक्षक की ड्यूटी लगाई गई है. 1 जून से सभी  जिला उपायुक्तों को आउटरीच कार्यक्रम शुरू करने के दिए गए निर्देश. वहीं पुलिस आयुक्त और पुलिस अधीक्षक 1 जून से अपने संबंधित जिलों में कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम शुरू करेंगे. 

वहीं सीएम छह महीने की रिपोर्ट की समीक्षा करेंगे. साथ ही सबसे सफल तीन उपायुक्तों, पुलिस आयुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को इनाम भी दिया जाएगा.

आउटरीच के तहत होंगे ये कार्यक्रम

-गांव और क्षेत्र जनसंवाद

-जन भागीदारी के साथ तालाब की सफाई

-युवा और गांव संसद

-सरकारी स्कूलों को गोद लेना 

-स्कूलों, मोहल्ला स्पोर्ट्स लीग में संगीत, कला और कविता प्रतियोगिताएं, पौधारोपण अभियान

-जिले के आईएएस और एचसीएस अधिकारियों द्वारा सप्ताह में एक बार गांवों में रात्रि प्रवास कार्यक्रम

कम्युनिटी पुलिसिंग प्रोग्राम

राहगीरी, साइक्लोथॉन, गांवों में खेल प्रतियोगिताएं, नशीली दवाओं, नशे के दुरुपयोग के लिए जागरूकता अभियान, वृद्धजनों की देखभाल और पुलिस की पाठशाला जैसे कार्यक्रम कम्युनिटी पुलिसिंग प्रोग्राम के दौरान करवाएं जाएंगे.

इन कार्यक्रमों का भी होगा आजोयन

जून- स्ट्रांग, फिटमैन हरियाणा, गुरुग्राम में 3 दिवसीय महिला बाजार

21 जून, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस- योगाभ्यास कार्यक्रमों का आयोजन

जुलाई- 60 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

और फरीदाबाद में 3 दिवसीय महिला बाजार का आयोजन


- PTC NEWS

adv-img

Top News view more...

Latest News view more...