यमुनानगर में दादी ने पढ़ने के लिए बोला तो पोते ने कमरा बंद कर की आत्महत्या
ब्यूरो: यमुनानगर में आज एक दादी ने अपने पोते को पढ़ने के लिए क्या कह दिया कि उसने कमरा बंद कर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल आज के समय में हर बच्चे के माता - पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा पढ़ लिखकर कुछ अच्छा बन जाए।
लेकिन आज दादी ने सोचा ना होगा कि अपने पोते को पढ़ाई के लिए बोलना उसे इतना महंगा पढ़ जाएगा कि वह अपनी जान दे देगा। दादी ने अपने पोते को बोला कि वह कमरे में बैठ कर पढ़ाई कर ले। जिसके बाद चौथी में पढ़ने वाला 10 साल का बच्चा कमरे में गया और फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
_abeec20deae030d77f5bac2e073d388f_1280X720.webp)
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। ऐसे में अब परिजनों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि बच्चे ने इतना बड़ा कदम कैसे उठा लिया।
- PTC NEWS