Thu, Dec 25, 2025
Whatsapp

यमुनानगर: पुरानी रंजिश के चलते बाइक सवारों ने तलवार से काटकर की युवक की हत्या

हरियाणा में वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला यमुनानगर से सामने आया है। जहां एक युवक की तलवारों से काट कर हत्या कर दी गई ।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- April 06th 2023 04:16 PM
यमुनानगर: पुरानी रंजिश के चलते बाइक सवारों ने तलवार से काटकर की युवक की हत्या

यमुनानगर: पुरानी रंजिश के चलते बाइक सवारों ने तलवार से काटकर की युवक की हत्या

ब्यूरो: हरियाणा के यमुनानगर में एक वारदाता सामने आई है। जहां पर एक युवक की तलवारों से काटकर हत्या कर दी गई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया। यह घटना गांव चुहड़पुरकलां में हुई है। 


घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि मृतक का साथी अभी भी घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। वारदात के बाद परिजनों ने थाने के बाहर जमकर हंगामा किया। 

यह है मामला

पुलिस अधिकारियों की माने तो जिला यमुनानगर के चुहड़पुरकलां गांव मंे पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों पर तलवार से हमला कर दिया। इसके अलावा विशाल और उसके दोस्त पर तलवार के साथ- साथ रोड और डंडों से भी हमला किया। यह युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर हमला करने आए थे। हमले में विशाल मौके पर ही बेहोश हो गया था। 

  

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK