निकाय चुनाव की गहमागहमी, हरियाणा भाजपा ने लगाई वरिष्ठ नेताओं की ड्यूटी, ज़मीनी स्तर की मजबूती को और पुख्ता करने की मुहिम !
चंडीगढ़: हरियाणा भाजपा ने निकाय चुनाव के चलते प्रभारी की नियुक्ति कर दी है. जहां नगर परिषद, नगर पालिका और नगर निगम में चुनाव होने हैं वहां एक-एक वरिष्ठ कार्यकर्ता की नियुक्ति की गई है. फरीदाबाद में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, गुरुग्राम में सांसद सुभाष बराला, मानेसर में पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा की ड्यूटी लगाई गई है.
वहीं हिसार के लिए पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर, करनाल के लिए पूर्व मंत्री कमल गुप्ता और पानीपत नगर निगम में डॉक्टर बनवारी लाल पूर्व मंत्री को प्रभारी बनाया गया है. जबकि रोहतक के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता वेदपाल एडवोकेट और यमुनानगर के लिए पूर्व सांसद संजय भाटिया को प्रभारी नियुक्त किया गया है. देखें नियुक्तियों की पूरी लिस्ट:
बात करें अंबाला सदर नगर परिषद की तो वहां पर अशोक गुर्जर, पटौदी नगर परिषद पर दीपक मंगला पूर्व विधायक तो वहीं सिरसा नगर परिषद पर पूर्व मंत्री सुभाष सुधा और थानेसर नगर परिषद पर पूर्व मंत्री असीम गोयल को प्रभारी नियुक्त किया गया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने इस बाबात नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं.
- With inputs from our correspondent