Himachal : हमीरपुर में Bike स्टंटबाजों पर पुलिस ने कसी नकेल, 10 Bike जब्त कर 25 हजार का ठोका जुर्माना
हमीरपुर : शहर में ओवर स्पीड से स्टंट बाजी करने वाले बाइक चालकों पर पुलिस ने कड़ी नकल करते हुए उनकी बाइक को जहां ज़ब्त कर लिया है। वहीं उन्हें करीब ₹25000 का मोटा जुर्माना भी ठोका है। आपको बता दें कि इन बाइक स्टंट बाज की वजह से आम पैदल चलने वालों की जान आफत में पड़ रही थी। यह स्टंटबाज़ न केवल तेज रफ्तार से दो पहिया वाहन चलाकर लोगों को परेशान कर रहे थे। बल्कि इसे बच्चों और बुजुर्गों को भी शहर में अच्छा खासा खतरा खड़ा हो गया था।
इन लोगों ने अपने सोशल मीडिया पेज पर अपने इन कर्तव्यों को डाला था। जिसके बाद कुछ लोगों ने उनके इंस्टाग्राम लिंक को पुलिस के साथ शेयर किया। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने हरकत में आते हुए इन दो पहिया वाहन चालक स्टंटबजो की धर पकड़ की है और इन्हें सदर थाने में अच्छा खासा सबक भी सिखाया गया। इन युवाओं ने पुलिस से वायदा किया है कि आगे से ऐसे स्टंट करके लोगों को परेशान नहीं करेंगे और सब तरीके से ही बाइक चलाएंगे।
वहीं एसपी डॉक्टर आकृति शर्मा ने बताया कि ऐसे स्टंट करने वाले युवा शहर में ओवर स्पीड तरीके से गाड़ियां चलाकर लोगों के लिए आफत बने हुए थे। कुछ शिकायतें पुलिस प्रशासन के पास पहुंची थी। उनकी इंस्टाग्राम पर रील भी देखी गई । उन्होंने बताया कि इन रील को बनाने के चक्कर में यह स्टंट करते हैं ऐसे वाहनों के चालान करके इन्हें ज़ब्त किया गया है और इन्हें कड़ी हिदायत दी है कि वह आगे से ऐसी हरकतें ना करें जिससे दूसरे लोग परेशान ना हो ।
- PTC NEWS