Sun, Jun 11, 2023
Whatsapp

प्रदेश में कोरोना का ब्लास्ट, पिछले 24 घंटे में 126 नए मामले आए सामने

प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटों में हिमरचल में कोरोना के 126 नए मामले सामने आए हैं।

Written by  Rahul Rana -- March 28th 2023 05:36 PM -- Updated: March 28th 2023 05:37 PM
प्रदेश में कोरोना का ब्लास्ट, पिछले 24 घंटे में 126 नए मामले आए सामने

प्रदेश में कोरोना का ब्लास्ट, पिछले 24 घंटे में 126 नए मामले आए सामने

ब्यूरोः देश के साथ-साथ अब प्रदेश में भी कोरोना के मामलों में तेजी नजर आ रही है। विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में पिछले 24 घंटों में 126 नए मामले सामने आए हैं। अब तक यह सबसे ज्यादा रिकॉर्ड मामले हैं। हालांकि इससे पहले बीते 24 मार्च को कोरोना के 100 मामले दर्ज किए गए थे। ऐसे में 3 दिन में आंकड़ा दो बार सौ के पार पहुंच गया है। जिसे खतरा माना जा रहा है। 

अस्पताल में चल रहा इलाज


कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहें हैं। इनमें से 13 मरीज ऐेसे हैं जिनकी हालत थोड़ी गंभीर है। ऐसे में उन सभी 13 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। विभाग द्वारा टेस्टिंग भी बढ़ाई गई है। ताकि कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने से पहले ही उनको रोका जा सके। ऐसे में अब प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 495 तक पहुंच गया है। 

इस जिले में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज

प्रदेश में जिला सोलन, मंडी, और कांगड़ा में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज आ रहें हैं। इन तीनों जिलों में लगातार केसों की संख्या बढ़ती जा रही है। बाकि जिलों में भी केस आ रहें हैं लेकिन उनकी संख्या कम है।  

- PTC NEWS

adv-img

Top News view more...

Latest News view more...