Tue, Jun 17, 2025
Whatsapp

Himachal: क्रिप्टो करेंसी स्कैम में हमीरपुर में 20 करोड़ की ठगी, पुलिस कर्मी भी हुए शिकार

हमीरपुर जिला में भी क्रिप्टो करेंसी स्कैम में सुजानपुर और बड़सर थाना में केस दर्ज किया गया है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- October 05th 2023 01:36 PM
Himachal:  क्रिप्टो करेंसी स्कैम में हमीरपुर में 20 करोड़ की ठगी, पुलिस कर्मी भी हुए शिकार

Himachal: क्रिप्टो करेंसी स्कैम में हमीरपुर में 20 करोड़ की ठगी, पुलिस कर्मी भी हुए शिकार

ब्यूरो : हमीरपुर जिला में भी क्रिप्टो करेंसी स्कैम में सुजानपुर और बड़सर थाना में केस दर्ज किया गया है। मामले में 20 करोड़ से अधिक के गबन की आशंका जताई जा रही है। सुजानपुर थाना में 14 करोड़ जबकि बड़सर थाना में 35 लाख की ठगी प्रारंभिक जांच में सामने आई है। यहां विभिन्न एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस ने तैयारी कर ली है। इस सिलसिले  में पुलिस को विभिन्न थानों में कईं शिकायतें मिली है। ऐसे में इन शिकायतों से एक अथवा दो दिन में ही क्रिप्टोकरंसी स्कैम का आंकड़ा 20 करोड़ से पार हो सकता है।

जिला के हर थाना में दर्जनों लोगों ने शिकायत के दर्ज करवाई है। ऐसे में क्रिप्टोकरंसी के नाम पर स्कैम के आंकड़े में बड़ा इजाफा होने की आशंका है। बड़सर और सुजानपुर में हमीरपुर जिला के ही कई लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है। बताया जा रहा है कि मास्टरमाइंड हमीरपुर और मंडी जिला से जुड़े हुए हैं। हमीरपुर जिला में सबसे अधिक पैसा इन कंपनियों में इन्वेस्ट करने की बात भी सामने आ रही है।


वहीं मामले को लेकर एसपी हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा का कहना है कि क्रिप्टो करेंसी से जुड़ी विभिन्न कंपनियों के खिलाफ पिछले कुछ दिनों से शिकायत सामने आ रही थी। उन्होंने कहा कि सुजानपुर थाना में क्रिप्टोकरंसी के नाम पर 14 करोड़ की ठगी जबकि बड़सर थाना में 35 लाख की ठगी पर केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि यह अमाउंट अब करोड़ों में जा सकता है और इस बार विभिन्न स्थानों में फिर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू है। उन्होंने कहा कि फ्रॉड का यह आंकड़ा करोड़ों रुपए में आंका जा रहा है।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK