Sun, Jun 22, 2025
Whatsapp

Himachal: धर्मशाला में अफगानिस्तान-बांग्लादेश का मुकाबला, मैच शुरू होने से पहले कन्याओं का किया पूजन

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आज यानि शनिवार को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच वनडे वर्ल्ड कप का मैच खेला जा रहा है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- October 07th 2023 11:38 AM
Himachal: धर्मशाला में अफगानिस्तान-बांग्लादेश का मुकाबला, मैच शुरू होने से पहले कन्याओं का किया पूजन

Himachal: धर्मशाला में अफगानिस्तान-बांग्लादेश का मुकाबला, मैच शुरू होने से पहले कन्याओं का किया पूजन

ब्यूरो : हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आज यानि शनिवार को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच वनडे वर्ल्ड कप का मैच खेला जा रहा है। यह मैच सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ। हालांकि दर्शकों के लिए सुबह 8:30 बजे गेट खोल दिए गए थे। मैच शुरू होने से पहले एचपीसीए प्रबंधन ने पांच कन्याओं का पूजन भी किया। आपको बता दें कि दोनों टीमें 15 मैचों में एक-दूसरे के सामने आई हैं, जहां बांग्लादेश ने नौ मैच जीते और अफगानिस्तान ने छह मैच जीते हैं। 



पिछले पांच मुकाबलों में अफगानिस्तान ने तीन मौकों पर जीत हासिल की है और बांग्लादेश के खिलाफ 3-2 के रिकॉर्ड के साथ बढ़त बनाए रखी है। वे बांग्लादेशी पक्ष के खिलाफ हाल की दो बैठकें हार गए। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, सुहफिकुर रहीम और महमुदुल्लाह का यह आखिरी विश्व कप हो सकता है।

बांग्लादेश के पास विश्व कप अभियान का लगातार तीसरा पहला मैच जीतने का मौका है, इससे पहले उसने अफगानिस्तान (2015 में) और दक्षिण अफ्रीका (2019 में) को हराया था।

यहां देख सकते हैं मैच 

बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान मैच भारतीय टेलीविजन पर स्टार स्पोर्ट्स चैनलों के माध्यम से सीधा प्रसारित होगा। भारतीय दर्शक डिज्नी हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर इन मैचों की मुफ्त लाइव स्ट्रीमिंग का भी आनंद ले सकते हैं। मैच सुबह 10:30 बजे शुरू होगा.

प्लेइंग XI:

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी


बांग्लादेश: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम†, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK